Sanjay Dutt बने UAE का गोल्डन वीजा हासिल करने वाले पहले इंडियन एक्टर, मिलेंगे कई फायदे
भारत से संजय दत्त (Sanjay Dutt) इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें ये गोल्डन वीजा मिला है. जिससे वो काफी खुश हैं. संजय दत्त फिल्मों के सिलसिले में दुबई जाते रहते हैं. इस वीजा से उन्हें काफी फायदा मिलेगा.
![Sanjay Dutt बने UAE का गोल्डन वीजा हासिल करने वाले पहले इंडियन एक्टर, मिलेंगे कई फायदे Sanjay Dutt becomes the first Indian actor to get UAE Golden Visa Sanjay Dutt बने UAE का गोल्डन वीजा हासिल करने वाले पहले इंडियन एक्टर, मिलेंगे कई फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/1724f622d7627bffdde4bd80f014ff6a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को यूएई गोल्डन वीजा (UAE Viza) मिला है. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी है. इस तस्वीर में उनके साथ यूएई के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद अहमद अल मारी नजर आ रहे हैं और उन्होंने ही संजय दत्त को इस सम्मान से नवाजा है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने यूएई सरकार का भी आभार जताया है.
View this post on Instagram
अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दें कि टैलेंटेड लोगों को यूएई में बसाने और उनके हुनर का लाभ उठाने के लिए ये वीजा दिया जाता है. जिससे देश को फायदा मिल सके. अब भारत से संजय दत्त (Sanjay Dutt) इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्हें ये गोल्डन वीजा मिला है. जिससे वो काफी खुश हैं. संजय दत्त फिल्मों के सिलसिले मे दुबई जाते रहते हैं. इस वीजा से उन्हें काफी फायदा मिलेगा.
दुबई के प्रिंस को पिता बनने पर दी थी मुबारकबाद
हाल ही में दुबई के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं. संजय दत्त ने ट्विटर से उन्हें मुबारकबाद भी दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था- जुड़वां बच्चों के स्वागत पर शेख हमदान मोहम्मद को बधाई. मैं उनके लिए प्यार, भाग्य और खुशी की कामना करता हूं.
Congratulations to His Royal Highness Sheikh @HamdanMohammed on welcoming the twins. I wish them all the love, luck and happiness in the world. https://t.co/2kMfwIlpk7
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 24, 2021
पिता को याद कर किया था पोस्ट
हाल ही में संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वो अपने पिता और बेहतरीन एक्टर सुनील दत्त के साथ नजर आए थे. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि उनके पिता उनकी जिंदगी में क्या जगह रखते हैं और वो उन्हें कितना याद करते हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- एक पिता, एक दोस्त, एक गुरु- आप मेरे लिए सब कुछ थे. लव यू पापा, मिस यू.
ये भी पढ़ेंः जब Akshay Kumar ने Ranveer Singh को दी थी पैसा कमाने की सलाह, कहा- बच्चा रोता है मैं फिर भी नाचता हूं!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)