9 साल की उम्र में ही लग गई थी सिगरेट की लत, उतार-चढ़ाव से भरपूर रही है Sanjay Dutt की लाइफ!
Sanjay Dutt Life Facts: 1981 में फिल्म 'रॉकी' से बतौर हीरो संजय को कास्ट किया गया. इस टाइम भी वो ड्रग्स लेते थे जिस कारण वो चर्चा में रहे.
Sanjay Dutt Career: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज 63 साल के हो गए हैं. संजय सुनील दत्त (Sunil Dutt) और नरगिस (Nargis) के बेटे हैं जिनका जन्म 29 जुलाई 1959 को हुआ था. 1980 के दशक में ड्रग्स की लत के कारण वह सुर्खियों में रहे और उसके बाद 1993 मुंबई बम धमाकों में अंडरवर्ल्ड से उनका नाम जुड़ा.
फिर 80 के दशक में सुनील के कहने पर कॉलेज जाना शुरू किया था. कॉलेज में भी संजय गलत संगत में पड़ गए और उन्हें ड्रग्स की लत लग गई. पहले तो मां नरगिस को इस बात का अंदाजा नहीं था पर जब संजय खुद को कमरे में बंद रखने लगे तब मां को शक हो गया था. फिर पापा सुनील दत्त ने उन्हें अमेरिका के एक रिहैबिलिटेशन सेंटर ले गए. वहां संजय को एक लिस्ट में निशान लगाना था कि वो कौन- कौन सा ड्रग्स लेते हैं, जब संजय ने वो लिस्ट देखी तो उन्होंने सोचा कि उन्हें तो सभी नाम के आगे निशान लगाना होगा.
1981 में फिल्म 'रॉकी' से बतौर हीरो संजय को कास्ट किया गया. इस टाइम भी वो ड्रग्स लेते थे जिस कारण वो चर्चा में रहे. बहरहाल, रॉकी रिलीज हुई और सुपरहिट रही. फिर 1993 में संजय का नाम अचानक सुर्खियों में आ गया. वजह मुंबई धमाकों के बाद अंडरवर्ल्ड से उनका नाम जुड़ा. उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए.
इस मामले में चर्चा में आने के बाद भी संजय दत्त का करियर पीक पर था फिर 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'खलनायक'. ‘खलनायक’ 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म साबित हुई और 90 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्म थी.इसके बाद से संजय की इमेज एक खलनायक के ही रूप में रही लेकिन 2003 में रिलीज हुई 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' उनकी इमेज को बदलने में थोड़ा सफल रही.
ये भी पढ़ें: Ranveer Singh Photoshoot Row: रणवीर सिंह के फोटोशूट पर मिलिंद सोमन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'अब भी कुछ नहीं बदला'
Deepika Padukone ने शेयर की Ranveer Singh की तस्वीर, हैंडसम पति के लिए कही ये बात