Sanjay Dutt की बेटी त्रिशला ने अपने पिता के ड्रग्स की आदत पर दी प्रतिक्रिया, Viral हुआ पोस्ट
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने अपने पिता संजय दत्त के ड्रग्स की आदत को लेकर एक मैसेज लिखा है.
![Sanjay Dutt की बेटी त्रिशला ने अपने पिता के ड्रग्स की आदत पर दी प्रतिक्रिया, Viral हुआ पोस्ट Sanjay Dutt daughter Trishala reacts to her father drug habit Sanjay Dutt की बेटी त्रिशला ने अपने पिता के ड्रग्स की आदत पर दी प्रतिक्रिया, Viral हुआ पोस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/12005017/Trishala.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला लाइमलाइट से काफी दूरी बनाकर रखती हैं. हाल ही में त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करके अपने पिता संजय दत्त के ड्रग्स एडिक्शन को लेकर खुलकर बात की है. लगातार संजय दत्त के ड्रग्स एडिक्शन को लेकर फैंस द्वारा पूछे जा रहे सवाल पर उनकी बेटी ने जवाब दिया है.
त्रिशाला कहती हैं कि, सबसे पहले सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि नशा चाहे कोई सा भी क्यों न हो वो शरीर पर नुकसान करेगा ही करेगा. नशा एक ऐसी चीज़ है जो आपके शरीर को धीरे-धीरे बीमारी की ओर ले जाती है. किसी के भी बार-बार ड्रग लेने पर या उसका आदि हो जाने पर बेहद ही खतरनाक परिणाम हो सकते हैं.
View this post on Instagram
त्रिशाला आगे लिखती हैं कि, जो भी इंसान ड्रग लेता है वो अपनी मर्जी से लेता है. लेकिन उसका आदि हो जाने के बाद कोई भी इंसान अपने आप पर काबू नहीं पा सकता और ड्रग को लेने की इच्छा को रोक पाने के नाकाबिल हो जाता है.’
View this post on Instagram
त्रिशाला ने आगे लिखा, ‘अगर बात मेरे पिता संजय दत्त कि है तो वो हमेशा से ही रिकवरी की स्थिति में रहें हैं. ऐसा नहीं है कि वह ड्रग लेने के इस कदर आदि हो गए थे कि वो अपना अच्छा या बुरा नहीं सोच सकते थे. वहीं उनकी बीमारी की बात करुं तो ये एक ऐसी बीमारी है जिससे उनको हर दिन लड़ना पड़ेगा. मैं अपने पिता पर फक्र करती हूं और इसमें मुझे कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती.’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)