Sanjay Dutt On Trishala Acting Career: बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त ने 'नायक' से 'खलनायक' बनकर लोगों का दिल जीता है. वह करीब चार दशकों से लोगों को फिल्मों के जरिए एंटरटेन कर रहे हैं. फिल्मों के साथ ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. हाल ही में 'संजु बाबा' का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने असली कारण का खुलासा किया था कि वह क्यों नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी त्रिशाला दत्त अभिनेत्री बने. 


बेटी को हीरोइन बनाने के सख्त खिलाफ थे संजय दत्त!


साल 2012 में एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने अपनी बेटी त्रिशाला को बॉलीवुड में लाने के प्लान के बारे में खुलासा किया था. एक्टर से जब उनकी बेटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इंडस्ट्री में आने की उसकी इच्छा से परेशान थे. संजय दत्त ने कहा कि, 'त्रिशाला एक फोरेंसिक वैज्ञानिक हैं. उसके पास इतनी अच्छी जॉब है. फिर मैं क्यों चाहूंगा कि वो इस इंडस्ट्री में आए और अपनी कमर मटकाए.'






बता दें कि संजय दत्त की पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी. ऋचा और संजय की बेटी भी है त्रिशाला दत्त. त्रिशाला अपने नाना-नानी के साथ यूएस में रहती हैं. संजय ने ऋचा के बाद रिया पिल्लई से शादी की थी और उनसे अलग होने के बाद मान्यता दत्त. त्रिशाला बहुत कम ही इंडिया आती हैं. एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं.


संजय और ऋचा शर्मा का बाद में तलाक हो गया था. त्रिशाला अमेरिका में रहती हैं और वे एक साइकोथेरेपिस्ट हैं. संजय दत्त और ऋचा शर्मा की शादी 1987 में हुई थी. 1996 में उनका ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन हो गया था.


यह भी पढ़ें:  रोहित शेट्टी के शो में 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' फेम इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री! 'खतरों के खिलाड़ी 14' में मचेगा तहलका