ऋषि कपूर के निधन पर भावुक हुए संजय दत्त, बोले- 'आप उस समय मेरे साथ खड़े रहे, जब...'
अभिनेता संजय दत्त ने ऋषि कपूर के लिए एक भावुक लेटर पोस्ट किया है. संजय दत्त ऋषि कपूर के काफी करीबी थे.
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. लॉकडाउन के कारण उनके अंतिम संस्कार में भी महज 25 लोग ही शामिल हो पाए. ऐसे में सभी सोशल मीडिया के जरिए ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अभिनेता संजय दत्त ने ऋषि कपूर के लिए एक भावुक लेटर पोस्ट किया है. संजय दत्त ऋषि कपूर के काफी करीबी थे.
ऋषि कपूर की याद में संजय दत्त ने लिखा, "डियर चिंटू सर, आप हमेशा मेरे करियर और जीवन के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे. जब मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा था, उस समय भी आप मेरे साथ खड़े रहे और मुझे सिखाया कि जीवन उमंग के साथ जीना चाहिए. मैंने आपके साथ कई फिल्मों में काम किया. आपने इस दौरान हमशा मुझे गाइड किया."
I will miss you Chintu sir. pic.twitter.com/ioWvKiJZxr
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 30, 2020
संजय दत्त ने इसके आगे लिखा, "आप लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे, लेकिन आपने कभी भी मुझे इसका अहसास नहीं होने दिया कि आप कितने मुश्किल में है. न्यूयॉर्क में भी बातचीत के समय आप उमंग से भरे थे. मेरी पिछली मुलकात आपसे आपके घर पर डिनर हुई थी. उस समय भी आप मेरा ध्यान रख रहे थे. आज मेरे लिए बहुत बड़े दुख का दिन है, क्योंकि मैंने परिवार का एक सदस्य, भाई और एक ऐसे इंसान को खो दिया, जिसने मुझे जिंदगी को जीना सिखाया. मैं आपको बहुत मिस करूंगा चिंटू सर. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें. आई लव यू चिंटू सर."
आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में निधन हो गया है. ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर का इलाज करा रहे थे. 67 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर का जन्म: 4 सितंबर, 1952 में हुआ था. ऋषि कपूर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और निर्देशक भी थे.
ऋषि कपूर के निधन की जानकारी सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में दी थी. उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि वह टूट चुके हैं वही उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि एक्टर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी.