नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने सोमवार को अपने दिवंगत पिता व अभिनेता सुनील दत्त को उनकी 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया और एक मैसेज लिखा. शेयर किए गए पोस्ट में संजय अपने पिता के साथ कई तस्वीरों में नजर आ रहे हैं.


संजय दत्त ने वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, "अगर आप मेरे साथ हो तो मुझे पता है कि किसी चीज को लेकर मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं. मेरा हमेशा साथ देने के लिए धन्यवाद. आपको आज, हर दिन याद करता हूं डैड." संजय दत्त द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं.


संजय दत्त के इस वीडियो को देखकर उनकी बेटी त्रिशाला दत्त भी इमोशनल हो गईं. उन्होंने कमेंट कर लिखा, ''15 साल, दादाजी आप हर दिन याद आते हैं. काश आप हमारे साथ होते.''





सुनील दत्त का 25 मई 2005 को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया था. उनकी कई यादगार फिल्मों में काम किया जिसमें 'हमराज', 'रेशमा और शेरा', 'गुमराह', 'मेरा साया', 'मदर इंडिया, 'व़क्त', 'पड़ोसन' और 'साधना' शामिल हैं. सुनील दत्त ने अपने बेहतरीन अभिनेय से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान कायम की. सुनील दत्त आखिरी बार फिल्म 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' में नजर आए थे.


ये भी पढ़ें:


जब नितीश भारद्वाज को इस अवतार में देखकर हेमा मालिनी और रूपा गांगुली नहीं पहचान पाई थीं


ईद के खास मौके पर पनवेल स्थित फार्म हाउस और मुम्बई में कुछ यूं खुशियां बांट रहे हैं सलमान खान