नई दिल्ली: अपने शानदार अभिनय से दुनिया भर में अपनी अलग पहचान कायम करने वाली एक्ट्रेस नरगिस दत्त की आज 39वीं डेथ एनिवर्सिरी है. नेशनल अवॉर्ड विजेता नरगिस की डेथ एनिवर्सिरी के मौके पर उनके बेटे संजय दत्त ने उन्हें याद किया. संजय ने मां नरगिस दत्त को याद करते हुए उनके साथ ली गई एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.


संजय ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमें छोड़कर गए हुए आपको 39 साल हो गए हैं, लेकिन मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ हैं. काश आप यहां मेरे साथ होतीं, आज और हर रोज. मां आपको प्यार, हर रोज आपको याद करता हूं." संजय का ये इमोशनल पोस्ट लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. बता दें कि तीनों बच्चों में मां के सबसे अधिक लाडले संजय दत्त थे. नरगिस ने फ़िल्म अभिनेता सुनील दत्त से शादी की थी.





संजय के बॉलीवुड में डेब्यू करने से कुछ दिन पहले 1981 में नरगिस का कैंसर से निधन हो गया था. संजय आने वाले समय में 'केजीएफ-चैप्टर 2', 'सड़क 2' और 'मुंबई सागा' में नजर आएंगे. इन फिल्मों के रिलीज होने का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है. जिसके चलते संजय घर पर ही रहकर परिवार संग समय बिता रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ कनेक्ट हैं.


ये भी पढ़ें:


इरफान खान की याद में WWE स्टार जॉन सीना ने शेयर की दिवंगत अभिनेता की तस्वीर


बच्चों के प्रति बेहद सख्त थे ऋषि कपूर, नहीं दिलाई थी रणबीर कपूर को कार! जानें पूरी जानकारी