संजय दत्त ने एक्स गर्लफ्रेंड टीना मुनीम को लेकर किया था हैरान करने वाला खुलासा, वायरल हो रहा है पुराना इंटरव्यू
संजय दत्त ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह टीना मुनीम को काफी पसंद करते थे. टीना मुनीम उनके बचपन की दोस्त थी और उनकी मां नरगिस के निधन के बाद टीना ने उनकी जगह ली.
![संजय दत्त ने एक्स गर्लफ्रेंड टीना मुनीम को लेकर किया था हैरान करने वाला खुलासा, वायरल हो रहा है पुराना इंटरव्यू Sanjay Dutt Revealed Tina Munim Had Taken His Mother Nargis Place In His Life संजय दत्त ने एक्स गर्लफ्रेंड टीना मुनीम को लेकर किया था हैरान करने वाला खुलासा, वायरल हो रहा है पुराना इंटरव्यू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/12123859/Sanjay-Dutt-Tina-Munim.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्टर में रहे हैं. फिल्म संजू में उनके हिट फिल्मों से लेकर फ्लॉप फिल्मों, आतंकवादी ठप्पा और जेल में कैदी के बारे में दिखाया गया. लेकिन उनकी लाइफ से जुड़े एक अहम हिस्से को नहीं दिखाया गया. यह हिस्सा उनका और एक्ट्रेस टीना मुनीम के रिश्ते का है. संजय दत्त और टीना बचपन से ही दोस्त थे, जो अपनी दोस्ती को अगले स्तर तक ले गए. दोनों ने पहली फिल्म रॉकी में साथ काम किया और उनके अफेयर के चर्चे भी शुरू हुए.
एक थ्रोबैक इंटरव्यू में संजय दत्त ने टीना के बारे में कहा, 'मैं टीना को पसंद करता था. मैं अपनी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को एक्सपोज नहीं करना चाहता था. मैं बहुत ही सेल्फिश था. टीना ने मुझे कभी अपने परिवार से दूर नहीं किया. वह उन लोगों में से थी जो मुझे गाइड करते थे और हमेशा परिवार के साथ रहने के लिए बोलती थी. वह हमेशा मुझे मेरे पापा और बहन के घर जान के लिए कहती थी.' संजय दत्त ने कहा कि उनकी मां की मौत के बाद टीना ने उनका काफी साथ दिया.
संजय दत्त ने कहा, 'मेरी मां के निधन के बाद, हम सभी अपने तरीके से इस दर्द से बाहर निकलना चाहते थे. हम सबी बहुत ही ज्यादा संवेदनशील और भावुक थे. मैं भावनात्मक रूप से कमजोर आदमी हूं. मुझे हमेशा ऐसे शख्स की जरूरत पड़ी जो मेरे पर दवाब बने सके. मेरी मां ऐसा करती थी. उनकी मौत के बाद, टीना ने उनकी जगह ली. उन्होंने मेरी लाइफ पर अपना प्रभुत्व जमाया, लेकिन मैंने उन्हें अपने करियर में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं दी. टीना ने मुझे कभी किसी के साथ काम करने से मना नहीं किया.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)