'Munna Bhai 3' पर बोले Sanjay Dutt- Rajkumar Hirani से कह-कह कर थक चुका हूं
Sanjay Dutt Reaction On Munna Bhai 3: संजय दत्त ने मुन्ना भाई एमबीबीएस की रिलीज के 19 साल पूरे होने पर कहा है कि वो चाहते है इसका तीसरा पार्ट भी बनाया जाए.
Sanjay Dutt Reaction On Munna Bhai 3: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की कॉमेडी फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)' ने हिंदी सिनेमा में 19 साल पूरे कर लिए. इस पर अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने नागपुर में प्रशंसकों से कहा कि वह चाहते हैं कि निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) 'मुन्ना भाई 3' बनाएं. अभिनेता नागपुर के ईश्वर देशमुख कॉलेज मैदान में 'खासदार सांस्कृतिक महोत्सव' में शामिल हुए थे .
इस कार्यक्रम में, उन्होंने कहा, "मैं कई बार राजू हिरानी से अनुरोध करते-करते थक गया हूं. चूंकि वह नागपुर से हैं, इसलिए मैं नागपुरवासियों से अपील करता हूं कि 'मुन्ना भाई 3' फ्रेंचाइजी बनाने के लिए उन पर दबाव डालें." इसे लेकर लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं.
इस मौके पर 'लगे रहो मुन्ना भाई' में काम करने वाले बमन ईरानी, दिलीप प्रभावलकर, जिम्मी शेरगिल, कुलभूषण खरबंदा, सौरभ शुक्ला और परीक्षित सहानी जैसे लोग भी मौजूद थे. बता दें कि मुन्ना भाई सीरीज की दोनों ही फिल्मों को कई अवॉर्ड्स के साथ ही नैशनल अवॉर्ड भी मिले थे.
दूसरी फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' की पूरी कास्ट में बोमन ईरानी, दिलीप प्रभावलकर, जिमी शेरगिल, कुलभूषण खरबंदा, सौरभ शुक्ला और परीक्षित साहनी शामिल थे. फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन, सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के लिए, सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए और सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीते.
वर्क फ्रंट पर, संजय के पास 'पृथ्वीराज', 'शमशेरा' और 'के.जी.एफ: चैप्टर 2' जैसी फिल्मों की एक लिस्ट है.