Bollywood Kissa: जब Sanjay Dutt को कॉलेज जाने के लिए पिता Sunil Dutt ने कार नहीं पकड़ा दिया था ट्रेन का सेकंड क्लास पास
Super Dancer 4: संजय ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, जब मैंने कॉलेज शुरू किया था तो मैंने सोचा, डैडी बोलेंगे गाड़ी में छोड़ के आओ मेरे बच्चे को, इसके बजाए वो ये बोले ये सेकंड क्लास का पास है.
Sanjay Dutt on Super Dancer 4: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) हाल ही में डांस रियलटी शो 'सुपर डांसर 4' (Super Dancer 4) में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट नज़र आए. इस एपिसोड का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें दिखाया गया कि जब एक कंटेस्टेंट ने सुनील दत्त (Sunil Dutt) के गाने 'मैं एक बादल आवारा' पर परफॉर्म किया तो संजय दत्त यादों में खो गए. संजय ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, जब मैंने कॉलेज शुरू किया था तो मैंने सोचा, डैडी बोलेंगे गाड़ी में छोड़ के आओ मेरे बच्चे को, इसके बजाए वो ये बोले, ये ट्रेन का सेकंड क्लास का पास है, बांद्रा स्टेशन से. लेकिन एक चीज़ है यार, मैं एक साल में कॉलेज ही छोड़ दिया. संजय ने इतने मस्त अंदाज में ये बात बताई कि सब उनकी बातें सुनकर हंस पड़े.
View this post on Instagram
कॉलेज छोड़ने के बाद संजय अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चले और फिल्मों में आ गए. उन्होंने 1981 में फिल्म रॉकी से डेब्यू किया.इस फिल्म में सुनील दत्त ने उनके रील लाइफ पिता का भी रोल किया था. फिल्म तब रिलीज हुई थी जब उनकी मां नर्गिस का चंद दिन पहले पैंक्रियास के कैंसर से निधन हो गया था. इसके बाद संजय सड़क, खलनायक, वास्तव समेत कई हिट फिल्मों में नज़र आए. उन्होंने मुन्ना भाई सीरीज में भी दो सुपरहिट फ़िल्में मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई में भी काम किया जिसमें उनकी एक नई छवि सामने निकलकर आई.
संजय के पिता सुनील दत्त का मई 2005 में हार्ट अटैक ए निधन हो गया था. इस साल उनकी डेथ एनिवर्सरी पर संजय ने पिता की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था, एक पेरेंट, एक आइडल, एक फ्रेंड, एक मेंटर-आप मेरे लिए सबकुछ थे-लव यू डैड, मिस यू. आपको बता दें कि पिछले साल संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ चुके हैं लेकिन अब वो पूरी तरह ठीक हैं.
ये भी पढ़ें:
सालगिरह पर पत्नी Manyata Dutt से बोले Sanjay Dutt- 13 साल पहले प्यार किया था, अब और ज्यादा करता हूं