बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के प्रमोशन में लगे हुए हैं. केजीएफ चैप्टर 2 सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में संजय दत्त ने अधीरा के किरदार के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने इसके लिए बॉडी पर बहुत मेहनत की है. उन्होंने जिम में खूब पसीना बहाया है. संजय दत्त ने वर्कआउट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनके एक्सप्रेशन और मेहनत देख हर कोई चौंक गया है. 


संजय दत्त ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-मैं जीतूंगा, अभी नहीं लेकिन जरुर. फोटो में संजय दत्त ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और सुपरफिट लग रहे हैं. उनकी इस तस्वीर से फैंस के साथ सेलेब्स की भी नजरें नहीं हट रही हैं. संजय दत्त की तस्वीरों पर सेलेब्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.






सुनील शेट्टी ने कही ये बात
संजय दत्त के पोस्ट पर उनके दोस्त सुनील शेट्टी ने कमेंट किया है. सुनील शेट्टी ने लिखा- और पॉवर आपको दत्त. साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट की. वहीं अभिषेक बच्चन ने लिखा- द दत्त. संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने किस इमोजी पोस्ट की. संजय दत्त के पोस्ट पर केजीएफ चैप्टर 2 के फैन फिल्म में उन्हें देखने का एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं.


आपको बता दें केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त के साथ रवीना टंडन और यश लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट हिट साबित हुआ था जिसके बाद से दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. अब फैंस को केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर इंतजार खत्म होते जा रहा है. इसका ट्रेलर देखकर ही फैंस दीवाने हो गए थे.


ये भी पढ़ें: क्या शादी के बंधन में बंधे रणबीर-आलिया ? देखें नेटफ्लिक्स का दिलचस्प वीडियो


यश ने नहीं देखी 'द कश्मीर फाइल्स' और 'आरआरआर', बताई ये वजह