कैंसर होने की अटकलों के बीच संजय दत्त का बड़ा बयान, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छुट्टी पर जाने का किया ऐलान
संजय दत्त को कैंसर होने की अटकलें लगाई जा रहीं हैं. इन्हीं अटकलों के चलते संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छुट्टी पर जाने का ऐलान किया है.
मुम्बई: इसी शनिवार को यानि 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय दत्त मुम्बई के लीलावती अस्पताल में दाखिल हुए थे, लेकिन दो दिन बाद ही यानि सोमवार की दोपहर को संजय दत्त को अस्पताल को छुट्टी मिल गयी थी. लेकिन अपने पाली हिल के घर में पहुंचने के अगले दिन ही संजय दत्त ने अब मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छुट्टी पर जाने का बड़ा ऐलान कर दिया है.
संजय दत्त ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा- "हाय दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते काम से छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और मैं अपने शुभचिंतकों से गुजारिश करता हूं कि मेरी तबीयत को लेकर गैर-जरूरी अनुमान न लगाएं जाएं. आप सभी के प्यार और शुभकामनों की वजह से मैं जल्द ही वापसी करूंगा."
उल्लेखनीय है कि फिल्म इंडस्ट्री में संजय दत्त को कैंसर होने की अटकलें लगाई जा रहीं हैं. हालांकि अभी तक किसी ने भी संजय दत्त को कैंसर होने की पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि कैंसर की इन्हीं अटकलों के चलते संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छुट्टी पर जाने का ऐलान किया है.
कैंसर की इन्हीं अटकलों को लेकर एबीपी न्यूज़ ने संजय दत्त की बहन और कांग्रेस नेता प्रिया दत्त को भी कई बार संपर्क साधने की कोशिश की, मगर खबर लिखे जाने तक उन्होंने हमारे कॉल्स और मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया.