बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त हाल ही में कैंसर से ठीक हुए हैं और अपने स्वास्थ्य का काफी ध्यान रख रहे हैं. उन्होंने कुछ घंटे पहले ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगवाया है. उन्होंने ये टीका बीकेसी वैक्सीन सेंटर में लगवाया. इसके साथ ही उन्होंने यहां के डॉक्टर और उनकी टीम को बधाई भी दी.


संजय दत्त ने इस जानकारी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में वह वैक्सीन लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और फोटो के लिए मुस्कराते हुए पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा,"मैंने आज बीकेसी वैक्सीन सेंटर में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है." संजय टीका लगाने वाले डॉक्टर और उनकी टीम का आभार भी जताया.


संजय दत्त ने ट्वीट में आगे लिखा,"मैं डॉक्टर ढेरे और उनकी पूरी टीम को मुबारकवाद देता हूं कि वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं! मेरे पास उनके और उनके कठिन परिश्रम के लिए बहुत सारा प्यार और सम्मान है, जय हिन्द." बता दें कि संजय दत्त से पहले 60 साल ऊपर कई सेलेब्स कोविड-19 वैक्सीन लगवा चुका हैं.


यहां देखिए संजय दत्त का ट्वीट-





तीन महीने में दी कैंसर को मात

बता दें कि पिछले साल 11 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती हुए. यहां उनके कैंसर के होने के बारे में पता चला. इसके बाद संजय दत्त ने कहा था कि वह इलाज के लिए कुछ समय की छुट्टी ले रहे हैं. संजय दत्त कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को तीन महीने में ही मात दे दी और 22 अक्टूबर को ठीक होकर घर लौट आए.


देश में कोरोना की दूसरी लहर


देश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार जहां वैक्सीनेशन कर रही हैं, वहीं, इस वायरस की दूसरी लहर भी शुरू हो गई. इससे महाराष्ट्र काफी ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र में कई जगह लॉकडाउन भी लग गया है. ऐसे में महाराष्ट्र की राजधानी और मायानगरी मुंबई में खतरा कम नहीं है. मुंबई में रहने वाले तमाम सेलेब्स इससे बचाव कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


ऋषि कपूर और राजीव कपूर को याद कर भावुक हुए रणधीर कपूर, तस्वीर शेयर कर कही ये बात


'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा नहीं लेंगी Rubina Dilaik, इस वजह से ठुकाराया मेकर्स का ऑफर