संजय दत्त(Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला मुंबई से कोसों दूर अमेरिका में अपने नाना नानी के साथ रहती हैं. हालांकि वो भारत भी आती हैं लेकिन काफी कम. 33 साल की हो चुकीं त्रिशाला दत्त(Trishala Dutt) ने काफी कम उम्र में ही अपनी मां रिचा को खो दिया था. लेकिन जब वो बड़ी हुईं तो उन्हें ब्वॉयफ्रेंड की मौत का सदमा भी झेलना पड़ा. 2019 में त्रिशाला ने खुद ये जानकारी दी थी कि उनके ब्वॉयफ्रेंड अब इस दुनिया में नही हैं और वो इस सदमे से पूरी तरह टूट गई थीं. वहीं उनकी जिंदगी से जुड़े इस दर्दनाक हादसे के डेढ़ सालों बाद त्रिशाला ने बताया है कि वो इस दुख से आखिर कैसे उबरीं.
त्रिशाला ने बताई दिल की बात
हाल ही में त्रिशाला दत्त ने Ask Me Anything सेशन के दौरान इस हादसे से जुड़े सवाल का जवाब दिया था. जिसमें उन्होंने बताया कि वो काफी दर्द से गुज़री हैं. लेकिन अब उन्होंने दर्द को ही दोस्त बना लिया है. क्योंकि चाहकर भी इससे बचा नहीं जा सकता. दर्द और गम हमारी ज़िंदगी का हिस्सा लिहाज़ा ये हमसे जुडे रहेंगे. ऐसे में समय के साथ साथ उन्होंने ये सीख लिया है कि दर्द से कैसे डील करना है ताकि उस बुरे दौर से संभला जा सके.
समय के साथ हुई मजबूत
वहीं त्रिशाला ने ये भी बताया कि इन दुखों से वो जीवन में काफी मजबूत बनी हैं. जो वो सामान्य रूप से जीतीं तो शायद नहीं बन पातीं. उनके मुताबिक वो अब भावनात्मक रूप से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो चुकी हैं. आपको बता दें कि संजय दत्त और रिचा शर्मा की शादी साल 1987 में हुई थी. रिचा अमेरिका की रहने वाली थीं. शादी के अगले ही साल उनके घर त्रिशाला का जन्म हुआ. लेकिन फिर खबर आई कि रिचा को ब्रेन ट्यूमर है. इस बीमारी से जूझते जूझते आखिरकार 1996 में उनकी मौत हो गई. तब त्रिशाला महज 8-9 साल की ही रही होंगी. इसके बाद वो अमेरिका में अपने नाना-नानी के घर रही हैं.
ये भी पढ़ें ः पति Salim Khan की दूसरी शादी के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं Salman Khan की मां, फिर सालों तक हेलेन से ख़फा रहे थे भाईजान