संजय जत्त और मान्यता की लव स्टोरी तो सभी जानते ही है. और ये भी जानते हैं कि बॉलीवुड में पूरी तरह से अपना करियर खो चुके संजय दत्त को एक बार फिर से मान्यता ने ही स्टार बनाया है. आज दोनों की शादी को पूरे 13 साल हो गए. दोनों के लिए आज का दिन बेदज खास है. और इसी मौके पर संजय दत्त ने मान्यता के लिए सोशल मीडिया पर बहुत ही क्यूट पोस्ट शेयर की है.जिसमें उन्होंने अपने दिल की सारी बात लिख दी है.


संजय ने सोशल मीडिया पर कही मान्यता से  दिल की बात


दरअसल संजय ने मान्यता के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल लग रही है. इसमें संजय मान्यता को देख रहे हैं और मान्यता मुस्कुरा रही है. वहीं फोटो के साथ संजय ने मान्यता के लिए क्यूट सा नोट भी लिखा है. संजय ने लिखा कि,11.02.2008, तुम्हें तब प्यार किया था,और अब पहले से भी ज्यादा प्यार करता हूं. हैप्पी एनिवर्सरी. बता दें कि कुछ वक्त पहले ही संजय ने कैंसर से जिंदगी की जंग जीती है. जिसमें मान्यता ने मजबूती से उनका साथ निभाया है.





दोनों की शादी को पूरे हुए 13 साल


बताते चलें कि संजय और मान्यता करीब दो साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर साल 2008 में गोवा में कोर्ट मैरिज कर ली. उसके बाद मुंबई आकर हिंदू रीति-रिवाज़ के अनुसार शादी भी की. मान्यता के साथ संजय की ये तीसरी शादी है. दोनों के जुड़वां बच्चे हैं.


ये भी पढ़ें-


Malaika Arora ने सिखाया Ardha Matsyendrasana, देखने वालों ने दांतों तले उंगली दबाई


सिंघम गर्ल Kajal Aggarwal को है ये बीमारी, अब किया खुलासा और कहा- शर्म जैसा कुछ नहीं