संजय कपूर, सुष्मिता सेन और प्रिया गिल स्टारर सिर्फ तुम  ने साल 1999 में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. इस फिल्म में एक ऐसी लव स्टोरी दिखाई गई थी जिसमें प्रेमी ने एक दूसरे को देखा भी नहीं होता है. लेकिन दोनों के बीच इतना प्यार होता है कि मिलने के लिए हर कोशिश करने को तैयार रहते हैं. फिल्म में दीपक की भूमिका में संजय कपूर नजर आए थे तो वहीं आरती की भूमिका में प्रिया गिल दिखाई दी थी. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी. इतना ही नहीं इन पर फिल्माया गया गाना सुपरहिट साबित हुई था.


अब फिल्म को रिलीज हुए करीब 22 साल हो चुके हैं. इस फिल्म की एक्ट्रेस प्रिया पूरी तरह से बदल चुकी हैं. चलिए इस पोस्ट के जरिए देखते हैं आखिर कैसी दिखती हैं दीपक की आरती. सोशल मीडिया पर प्रिया की एक लेटेस्ट फोटो वायरल होती हुई नजर आ रही है. उनकी इस तस्वीर को उनकी खास दोस्त ने क्लिक की है. इस फोटो में प्रिया की खूबसूरती देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.




आपको बता दें कि साल 1995 में प्रिया मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. प्रिया बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान के संग भी काम कर चुकी हैं. हालांकि प्रिया का फिल्मी करियर देखा जाए तो कुछ खास नहीं रहा. बॉलीवुड के अलावा प्रिया ने भोजपुरी और  मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. आखिरी बार साल 2006 में प्रिया को फिल्म भैरवी में देखा गया था.


ये भी पढ़ें:- Alia Ranbir Wedding: क्या रणबीर और आलिया ने अपनी शादी कर दी पोस्टपोन? भाई राहुल भट्ट का बड़ा खुलासा!


ये भी पढ़ें:- Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: आलिया भट्ट के चाचा मुकेश भट्ट ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- शादी के बाद...