Janhvi Kapoor Dance Video: चाची- भतीजी ने स्टेज पर किया 'नदियों पार' गाने पर डांस, देखें वीडियो
Janhvi Kapoor Dance Video: संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और जाह्नवी कपूर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
![Janhvi Kapoor Dance Video: चाची- भतीजी ने स्टेज पर किया 'नदियों पार' गाने पर डांस, देखें वीडियो Sanjay Kapoor Wife Maheep Kapoor And Janhvi Kapoor Dance Video Janhvi Kapoor Dance Video: चाची- भतीजी ने स्टेज पर किया 'नदियों पार' गाने पर डांस, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/f1b0b7303ca9bfc3a784a2129ca1837a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor Dance Video: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से हाल में ही की है. अब उनकी भांजी जाह्नवी कपूर के साथ सोशल मीडिया पर उनकी एक फनी वीडियो वायरल हो रही है. वो वीडियो में जाह्नवी के साथ उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रूही' के गाने 'नदियों पार' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में जान्हवी कपूर स्टेज पर अपनी चाची के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. वो महीप को मंच पर शामिल होने के लिए कहती हैं. ये वीडियो एक पार्टी का है. स्टेज पर आने के बाद जाह्नवी उन्हें 'नदियां पार' गाने का हुक स्टेप सिखाती नजर आ रही हैं. दोनों साथ में गाने पर झूमते हुए एन्जॉय करते हैं. महीप का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मौसी और भतीजी की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है.
इस दौरान जाह्नवी कपूर येलो कलर की ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं तो वहीं महीप ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए महीप ने लिखा, 'जब मेरी भतीजी ने जोर दिया तो मैंने उनके साथ स्टेज पर डांस किया.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो महीप कपूर जल्द ही अपने हिट शो के दूसरे पार्ट में नजर आने वाली हैं. दूसरी ओर जाह्नवी कपूर की झोली में कई प्रोजेक्ट हैं. वो 'दोस्ताना 2' में दिखाई देंगी जो जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा और अभिषेक बच्चन अभिनीत 2008 की फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल है. उनके पास पाइपलाइन में 'गुडलक जेरी' भी है. आपको बता दें, जाह्नवी कपूर ने ईशान खट्टर के साथ साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Janhvi Kapoor ने इस शख्स से पूछा- आप मेरे साथ चलोगे डेट पर..जानिए फिर क्या हुआ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)