बॉलीवुड फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) का टीज़र हाल ही में रिलीज किया गया जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के टीज़र में आलिया भट्ट का वो लुक देखने को मिल रहा है जैसा किरदार उन्होंने कभी नहीं निभाया. टीज़र की बात करें तो ये टीज़र 1 मिनट 30 सेकंड का है. आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली के लिए गंगूबाई के किरदार में आलिया भट्ट उनकी पहली पसंद नहीं थीं.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संजय लीला भंसाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में एक्ट्रेस आलिया भट्ट को नहीं लेना चाहते थे. फिल्म मेकर ने आलिया भट्ट को अपनी एक और फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ के लिए कास्ट किया था और इस फिल्म में आलिया के अपोजिट सलमान खान को लिया गया था, लेकिन ये फिल्म फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है. संजय लीला भंसाली ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) या प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को कास्ट करना चाहते थे.





हालांकि, इन सब बातों में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं ये तो संजय लीला भंसाली ही जानते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने बताया था कि, ‘मैंने अभी हाल फिलहाल में कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की है और न ही किसी फिल्म को लेकर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली से बात हुई है.’


हालांकि फैन्स ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म के टीज़र देखने के बाद सभी की इस फिल्म को देखने की बेकरारी बढ़ती जा रही है.