Sanjeeda Sheikh Daughter: अपनी सिज़लिंग तस्वीरों और वीडियो को लेकर आए दिन चर्चा में रहने संजीदा शेख इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. संजीदा और उनके पति आमिर अली का तलाक़ हो गया है. शादी के 9 साल बाद संजीदा और  आमिर ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए हैं. वैसे ये कपल पिछले एक साल से साथ नहीं रह रहा था. संजीदा अपने मम्मी के घर चली गई थीं और आमिर अलग रह हे थे. वहीं अब पति से तलाक के बाद एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के सबसे स्पेशल पर्सन के साथ वक्त बिता रही हैं, और वो स्पेशल पर्सन है उनकी दो साल की बेटी आयरा. आपको बता दें कि आमिर से तलाक के बाद आयरा की कस्टडी संजीदा को ही मिली है.
 
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया है जिसमें संजीदा, आयरा के साथ खेलती दिख रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस लेटी हुई हैं और आयरा उनके ऊपर खेल रही हैं. हालांकि वीडियो में केवल संजीदा का चेहरा नज़र आ रहा है, आयरा का फेस नहीं दिख रहा है. वीडियो शेयर करते हुए संजीदा ने इस पर ढेर सारी दिल वाली इमोजी शेयर की हैं. देखें वीडियो.





आपको बता दें कि 2 मार्च 2012 में आमिर अली और संजीदा शेख (Aamir Ali And Sanjeeda Sheikh) ने शादी की थी. 30 अगस्त 2019 में सेरोगेसी के जरिए उनके घर में बेटी आयरा ने जन्म लिया. अब संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) को आयरा की कस्टडी मिल चुकी है. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो संजीदा सेख ने साल 2005 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था. संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh First Show) का पहला शो क्या होगा निम्मो का (Kyaa Hoga Nimmo Kaa) था. इसके अलावा एक्ट्रेस इश्क का रंग सफेद (Ishq Ka Rang Safed) में नजर आ चुकी हैं. संजीदा शेख नच बलिए (Nach Baliye) और झलक दिखलाजा (Jhalak Dikhhla Jaa) जैसे शो का भी हिस्सा बन चुकी हैं. इसके अलावा संजीदा हाल ही में रिलीज़ हुई सीरीज़ 'तैश' में भी नज़र आई थीं.