Sanjeev Kumar Birth Anniversary: नूतन ने सबके सामने मारा था संजीव कुमार को थप्पड़, जानिए एक्टर की अनसुनी बातें
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे संजीव कुमार की आज बर्थ एनिवर्सरी है. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं. फैंस को उनका फिल्म 'शोले' में निभाया गया 'ठाकुर' किरदार आज भी याद है.
Sanjeev Kumar Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे संजीव कुमार की आज 83वीं बर्थ एनीवर्सरी है. संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरिवाला था. वह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली एक्टर में से एक थे. उन्होंने मनोरंजन जगहत को न केवल अद्भुत और क्लासिक फिल्में दीं, बल्कि यादगार भूमिकाएं भी दीं जो अभी भी सिनेमा प्रेमियों के दिमाग में ताजा हैं. थ्रिलर और कॉमेडी से लेकर रोमांस तक, उन्होंने सभी किरदारों को सहजता से निभाया और गैर-ग्लैमरस किरदारों को निभाने में कोई आपत्ति नहीं की.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह हरी के नाम से जाने जाते थे और फैंस उन्हें 'ठाकुर' के तौर पर याद करते हैं. संजीव कुमार ने साल 1960 में आई फिल्म 'हम हिंदुस्तानी' से डेब्यू किया. इसमें उन्होंने बहुत छोटा-सा रोल निभाया और इसके बाद उन्होंने शोले, अंगूर, दस्तक, खिलौना, सीता गीता और कोशिश जैसी फिल्में की.
साधारण लाइफस्टाइल जीते थे संजीव कुमार
फिल्मों के अलावा, हर कोई जानता है कि वह काफी मजाकिया और साधारण लाइफस्टाइल में विश्वास रखने वाले शख्स थे. वह काम की वजह से अपने दोस्तों की कंपनी को मिस नहीं करते थे और खाने के दीवाने थे. यहां हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी जानकारी बता रहे हैं.
ये हैं अनसुनी बातें-
- मैटेरियलस्टिक चीजों पर पैसा खर्च नहीं करने के लिए सभी लोग संजीव कपूर को 'कंजूस' कहते थे. हालांकि, बहुत से लोग नहीं जानते कि वह छोटे प्रोड्यूसर्स के लिए बिना कोई फीस लिए ही काम किया करते थे और इस दान के काम के बारे में कभी किसी को नहीं बताते थे.
- फिल्म की शूटिंग के दौरान संजीव कपूर ने नूतन से अपने प्यार का इजहार किया था. इस पर नूतन ने उन्हें सबके सामने थप्पड़ मार दिया था. क्योंकि संजीव कपूर को पता था कि वह शादीशुदा हैं, फिर उन्हें प्रपोज किया.
- संजीव कुमार के पास एक फोटोग्राफिक मेमोरी थी जिसकी वजह से डायलॉग्स और लाइनों को आसानी से याद कर लेते थे.
- संजीव कुमार के पर्सनैलिटी ने कई महिलाओं को आकर्षित किया और उन्हें लुभाने के लिए वे महिलाएं उन्हें घर के बने खाने के टिफिन भेजती थीं. हालांकि, उन्होंने विनम्रता से मना कर दिया और कुंवारे बने रहे.
- एक इंटरव्यू में, संजीव कुमार ने एक बार स्वीकार किया था कि जरीवाला परिवार का कोई भी पुरुष सदस्य 50 साल की उम्र से अधिक जीवित नहीं रहा.
- संजीव कुमार ने कभी शादी नहीं की क्योंकि हर बार जब वह किसी को पसंद करते थे, तो उसके दोस्त कहते थे, 'अरे यार ये तो तेरे पैसे के पीछे है.'
ये भी पढ़ें-
Video: दिशा पटानी ने उठाया 80 किलो वजन, इंप्रेस हुईं टाइगर की मम्मी और बहन ने दिया ये रिएक्शन
सोनिया गांधी ने दिलीप कुमार ने निधन को बताया स्वर्ण युग का अंत, सायरा बानो को लिखा खत