Sanjeev Kumar Hema Malini Love Story: बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े ढ़ेरों किस्से-कहानियां आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजीव कुमार अपने समय की चर्चित एक्ट्रेस रहीं हेमा मालिनी (Hema Malini) पर लट्टू थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे लेकिन इनका रिश्ता ग़लतफ़हमी का शिकार हो गया था. संजीव कुमार की बायोग्राफी 'एन एक्टर्स एक्टर' में इस बात का जिक्र देखने को मिलता है. बायोग्राफी में उस घटना का भी जिक्र मिलता है जिसके चलते हेमा और संजीव कुमार एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. 
 
एक्टर की बायोग्राफी 'एन एक्टर्स एक्टर' के अनुसार, फिल्म ‘सीता और गीता’  के एक सॉन्ग ‘हवा के साथ-साथ’ की शूटिंग के दौरान एक स्केटिंग सीन फिल्माते वक्त संजीव कुमार और हेमा घायल हो गए थे. यही वो मौक़ा था जब यह दोनों एक-दूसरे के करीब भी आ गए थे.




बायोग्राफी के अनुसार, संजीव कुमार की मां को भी हेमा बेहद पसंद थीं लेकिन एक्टर की फैमिली चाहती थी कि हेमा शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दें. हालांकि, हेमा की मां को यह बात मंजूर नहीं थी. कहते हैं कि संजीव कुमार एक्ट्रेस के घर रिश्ता लेकर भी गए थे लेकिन बात बन नहीं पाई थी. 




 
एक बार एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा था, ‘उन्हें एक ऐसी बहू चाहिये थी जो करियर से ऊपर घर को चुने, त्याग करने के लिए हर दम तैयार हो, उनकी बूढ़ी मां की देखभाल करे और हर हाल में अपने पति को सपोर्ट करे’. हेमा के अनुसार, संजीव इस किस्म की परफेक्ट वाइफ चाहते थे जो असल में एक्जिस्ट नहीं करती, शायद यही वजह थी कि वे लाइफ में कभी सैटल नहीं हो सके’. आपको बता दें कि संजीव कुमार का निधन महज 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हो गया था.


जब Saif Ali Khan से शादी करने से पहले Kareena Kapoor को मिली थी वार्निंग, तुम्हारा करियर बर्बाद हो जाएगा!


Vicky Katrina Death Threat: विक्की कौशल और कटरीना कैफ को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी