एक्ट्रेस श्रुति हासन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वह कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ के लिए चर्चा में रहती हैं. कभी अपनी फिल्में तो कभी लुक को लेकर हर जगह छाई रहती हैं. श्रुति ने बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई है. लंबे समय तक शांतनु हजारिका के साथ अपने रिलेशनशिप को छुपाने के बाद श्रुति ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया है. श्रुति के साथ अपने रिलेशनशिप पर शांतनु ने बात की है और शादी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.


शांतनु हजारिका एक डूडल आर्टिस्ट हैं जो म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार रफ्तार, डिवाइन, रित्विज जैसे कई कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं. श्रुति और शांतनु एक-दूसरे को साल 2018 से जानते हैं और 2020 में दोनों ने साथ रहने के फैसला लिया था. लॉकडाउन में श्रुति और शांतनु साथ में थे.






शांतनु और श्रुति की हो चुकी है शादी
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शांतनु हजारिका ने श्रुति के साथ अपनी शादी के प्लान के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि दोनों की शादी हो चुकी है मगर ये नॉर्मल शादी नहीं बल्कि क्रिएटिव है. शांतनु ने बताया कि लॉकडाउन ने हमे और भी पेशेंस आ गए हैं. साथ ही एक अलग तरह की अंडरस्टैंडिंग बन गई है जो सिर्फ तब बनती है जब आप साथ रहते हैं.


शान्तनु ने आगे कहा हम क्रिएटिवली शादीशुदा हो चुके हैं. जो दिखाता है कि हमारा रिश्ता कितना मजबूत है. हम क्रिएटिव लोग हैं जो साथ में क्रिएटिव चीजें करते हैं. जो हमारे लिए बहुत जरुरी है. जब शादी की बात आती है तो इस बारे में अभी नहीं पता. देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं.


शांतनु ने साथ ही बताया कि वह कैसे अपने रिलेशनशिप को काम से दूर रखते हैं. उन्होंने कहा कभी-कभी लोग श्रुति और उन्हें लोग काम के लिए क्रिटिसाइज करते हैं. ये इंडस्ट्री का भाग है. मैं इसे अपनी जॉब की तरह लेता हूं. 


ये भी पढ़ें: दसवीं ट्रेलर: अभिषेक बच्चन बने राजनेता तो यामी गौतम ने सख्त छोरी बन जीती महफिल, क्या दसवीं पास कर पाएंगे जूनियर बच्चन?


नागा चैतन्य को अनफॉलो करने के बाद सामंथा ने शेयर किया पोस्ट, कहा- आगे बढ़ते रहना चाहिए, आपको वो मिल जाएगा