किसानों के समर्थन में सपना चौधरी की भावुक अपील- अन्नदाता के लिए उठाएं आवाज
सपना चौधरी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं एक ऐसे जगह आती हूं जहां किसान को बहुत ऊंचा दर्जा दिया जाता है. गर्व है मुझे यह कहते हुए कि मैं एक किसान की बेटी हूं.
चंडीगढ़: हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के डांस वीडियो तो अक्सर सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते हैं. अब उनका एक और वीडियो चर्चा का विषय बन गया है लेकिन डांस की वजह से नहीं किसी और वजह से. दरअसल इस वीडियो में सपना ने किसानों के मुद्दों पर बात की है और मीडिया से किसानों से जुड़े मसले उठाने की अपील की है.
अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर डाले गए इस वीडियो में सपना किसानों की बात करते हुए भावुक नजर आती हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, 'आप सभी से विनती है हमारे अन्नदाता के लिए भी आवाज़ उठाएं.'
View this post on Instagram
वीडियो में सपना कहती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के लिए लोग निकल कर बाहर आए. सभी ने एकसाथ मिलकर उनके लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. लोगों के द्वारा बनाए गए दबाव का ही नजीता है कि आज उनकी मौत या आत्महत्या की जांच सीबीआई कर रही है. साथ ही ड्रग्स और नेपोटिज्म व गलत चीजों की बात हो रही है. लेकिन इसी दौरान हमें किसानों के प्रति भी उतनी ही संवेदनशीलता दिखानी पड़ेगी.
सपना ने वीडियो में कहा, "कुछ वक्त पहले किसान आंदोलन होना था, लेकिन इस दौरान उन्हें पीटा गया, गिरफ्तार भी किया गया. किसान इंसाफ की मांग कर रहे हैं और अगर उनकी बात सरकार नहीं सुनेगी तो कौन सुनेगा. मीडिया अगर किसानों के मुद्दे नहीं दिखाएगा तो कौन दिखाएगा. मैं मीडियाकर्मियों से निवेदन करती हूं कि आप किसानों की आवाज बुलंद करें. यह आपका फर्ज है. साथ ही सरकार से भी यह निवेदन है कि किसानों की मांग को सुनें."
सपना ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं एक ऐसे जगह आती हूं जहां किसान को बहुत ऊंचा दर्ज दिया जाता है. गर्व है मुझे यह कहते हुए कि मैं एक किसान की बेटी हूं और आप सब से मीडिया से, सरकार से और लोगों से एक विनती हूं कि किसानों की मांगों को सुनिए. उन्हें दबाइए नहीं."
यह भी पढ़ें:
कृषि विधेयकों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, राष्ट्रपति को सौंपेगी ज्ञापन