Video: सपना चौधरी ने अपनी नशीली आंखों से बनाया फैंस को दीवाना, वायरल हुआ फोटोशूट का ये वीडियो
देसी क्वीन और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक दुल्हन की तरह सजी हुई हैं और फोटोशूट करवा रही हैं. इसमें उनकी नशीली आंखें भी दिख रही हैं.
![Video: सपना चौधरी ने अपनी नशीली आंखों से बनाया फैंस को दीवाना, वायरल हुआ फोटोशूट का ये वीडियो Sapna Chaudhary made fans crazy with her intoxicating eyes this video of photoshoot went viral Video: सपना चौधरी ने अपनी नशीली आंखों से बनाया फैंस को दीवाना, वायरल हुआ फोटोशूट का ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/30/2f4c3112e8a6a4d4039f81526cc58734_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरियाणवी डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी शादी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं. इसके साथ ही वह अपनी रूटीन लाइफ से जुड़ी जानकारी और प्रोजेक्ट की झलक भी दिखलाती हैं. हाल में उन्होंने एक फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट की झलक उन्होंने एक वीडियो के जरिए दिखाई है.
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी नशीली आंखें दिखा रही हैं. वह एक दुल्हन के तरह सजा हुई हैं. वह इस वीडियो में गुलाबी रंग का लहंगा चोली पहने हुए हैं. इसके साथ उन्होंने हेवी ज्वैलरी कैरी किया हुआ है. उन्होंने आंखों में लेंस भी लगवाया हुआ है. इस वीडियो में अलग-अलग तरीके से पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
सपना चौधरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"आंख से नशीली मेरी." इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के जरिए बताया कि ये उनके नए प्रोजेक्ट की शूटिंग है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में उनका हाल में आया गाना लखमीचंद की टेक का म्यूजिक बन चल रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है.
यहां देखिए सपना चौधरी नया वीडियो-
View this post on Instagram
मेहनत और काबिलियत से हासिल की शोहरत
सपना चौधरी ने अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर यहां तक पहुंची हैं. उन्होंने हाल में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक म्यूजिक के साथ अमिताभ बच्चन का एक डायलॉग आता है, "ये अपुन का औकात है, इंसान को अपनी औकात कभी नहीं भूलना चाहिए."
इस डायलॉग के साथ ही पहले सपना चौधरी अपने आज के लुक में दिखाई देती हैं और वीडियो के आखिरी में स्टेज पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"हम ना भूले हैं और ना भूलेंगे." इसके साथ उन्होंने सबकुछ देने के लिए ईश्वर का आभार भी जताया है और बताया कि वह हमेशा सकारात्मक सोचती हैं.
ये भी पढ़ें-
सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि से पहले अंकिता लोखंडे ने शेयर किया ये वीडियो, भावुक हो रहे हैं फैंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)