एक्सप्लोरर
Advertisement
बेटे को लोरी सुनाकर सुलाते हुए नज़र आईं Sapna Choudhary, पालने से उठाकर किया ढेर सारा दुलार
अचानक पालने में सोया सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का लाडला उठ गया और फिर सारा काम धाम छोड़कर सपना बेटे को सुलाने लगीं. उन्हें पालने से उठाया और ढेर सारा प्यार किया और फिर लोरी सुनाई.
सपना चौधरी(Sapna Choudhary) कपड़े धो रही थीं, कि अचानक पालने में सोया उनका लाडला उठ गया और फिर सारा काम धाम छोड़कर सपना बेटे को सुलाने लगीं. उन्हें पालने से उठाया और ढेर सारा प्यार किया और फिर लोरी सुनाई. आप सोच रहे होंगे कि भला ये हो क्या रहा है आखिरकार सपना को कपड़े धोने की क्या जरुरत है. दरअसल जो भी हमने आपको ऊपर बताया है वो सब सब सपना चौधरी(Sapna Choudhary) के नए गाने में हो रहा है. उनका लोरी गाना(Lori Song) कल यानि कि 20 जनवरी को रिलीज़ हो चुका है.
मां की भूमिका में दिखीं सपना चौधरी
सपना चौधरी इस गाने में मां की भूमिका में हैं और इस गाने के जरिए “मां कैसी होती हैं” ये साफ बता दिया गया है. खुद से पहले बच्चों के बारे में सोचना, उन्हें हर सुख देना, उनके लिए रातों की नींदे तक हंसते हंसते लुटा देना. ये सब इस गाने में बेहद की खूबसूरती से दिखाया गया है. और सपना इस रोल में काफी फब रही हैं. इससे पहले सपना कभी इस अंदाज़ में नज़र नहीं आई हैं. अक्सर वो गाने देसी क्वीन के अंदाज़ में ही नज़र आती रही हैं. आप भी पहले नजर डालिए सपना चौधरी के लोरी गाने पर.
गाने के बोल, गाने का म्यूज़िक और इसे जिस तरीके से फिल्माया गया है वो वाकई दिलों को छूता है और इमोशनल कर देता है. येे गाना कल ही सपना ने अपने नए यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है जिसे अब तक 13 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.सपना इस गाने में बिल्कुल देसी मां के लुक में नज़र आ रही हैं.
चंद्रावल भी मचा रहा है धूम
वहीं 4 दिनों पहले ही सपना चौधरी का चंद्रावल गाना भी रिलीज हुआ है जो भी यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. 17 जनवरी को रिलीज़ हुआ ये गाना अब तक 3 लाख 93 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर चुका है.
ये भी पढ़ें ः Bigg Boss 14: राखी सावंत की फर्जी शादी पर उनके भाई राकेश ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion