बिग बॉस फेम और हरियाणा की फेमस डांसर सपना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हर दिन वायरल होते रहते हैं. उनके फैन्स भी उनकी फोटोज और वीडियो को काफी पसंद करते हैं. इसी बीच सपना एक नया वीडियो सोशल मीडिया चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में वो काफी गुस्से में हाथ में बंदूक लिए गांव की गलियों में घूमती नजर आ रही है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सपना का बंदूक वाला वीडियो


इस वीडियो को सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. और वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, 'युद्ध लड़ो थाम युद्ध लड़ो - उठो नारियों खुद लड़ो. सपना का ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि कुछ देर में इसे हजारों लोग देख चुके हैं. सपना का ये वायरल वीडियो उनके अगले प्रोजेक्ट का है.





सपना के नए गाने 'गुंडी' का टीजर हुआ रिलीज


बता दें कि इन दिनों वो अपने प्रोजेक्ट 'गुंडी' की शूटिंग में बिजी है. हाल ही में जहां उनके गाने 'गुंडी' से उनका फर्स्ट लुक सामने आया था वहीं अब इस गाने का टीजर भी सामने आ चुका है. इस टीजर को सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह बन्दूक लिए गुस्से में गांव की ​गलियों में चलती नजर आ रही है. वहीं सपना के माथे से खून बह रहा है.


ये भी पढ़ें-


बसंत पंचमी पर अभिनेत्री माहिका शर्मा ने शेयर कीं पुरानी यादें, बताया बचपन में कैसे करती थीं सरस्वती पूजा


पिता के साथ ऑटो में सवार होकर कॉलेज पहुंचीं Miss india रनर-अप का खिताब जीतने वाली Manya singh, देखें तस्वीरें