Sapna Chaudhary नए गाने में निभाएंगी मां का रोल, बच्चे के साथ पोस्ट की फोटो...
हाल ही में सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपने आने वाले नए गाने को लेकर प्रमोशन शुरु कर दी हैं जिसमें वो एक छोटे से बच्चे के साथ नजर आ रही हैं.
![Sapna Chaudhary नए गाने में निभाएंगी मां का रोल, बच्चे के साथ पोस्ट की फोटो... Sapna Chaudhary to play mother role in new song, post photo with baby Sapna Chaudhary नए गाने में निभाएंगी मां का रोल, बच्चे के साथ पोस्ट की फोटो...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/13022139/Sapna.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपने डांस और ग्लैमरस अंदाज को लेकर जानी जाती हैं. हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो एक बच्चे के साथ दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें, सपना ने अपने आने वाले नए गाने का एक पोस्टर शेयर किया है. सपना चौधरी का नए गाने का नाम 'लोरी' है. ये गना 20 जनवरी को रिलीज होने वाला है और सपना चौधरी इस गाने में मां का रोल अदा कर रही हैं. पोस्टर में सपना देसी लुक में नजर आ रही हैं, जबकि पास में ही एक बच्चा बैठा हुआ है.
View this post on Instagram
वहीं सपना चौधरी ने जब से अपने नए गाना का पोस्टर शेयर किया है तभी से फैंस पोस्टर पर पूछ रहे है कि क्या ये उनका ही बेटा है. इस सवाल पर सपना चौधरी ने कोई जवाब नहीं दिया है. सपना ने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, 'मां बटन की तरह हैं. वो हर किसी को साथ लेकर चलती हैं.' सपना चौधरी का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, 'जो बच्चा जो नहीं कह सकता, उसे भी एक मां ही समझ सकती है.'
View this post on Instagram
आपको बता दें, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सपना चौधरी ने पिछले साल जनवरी के महीने में वीर साहू से शादी की थी और पिछले साल ही अक्टूबर के में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)