Tere Muh Pe Suit Karega Sapna Choudhary Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज देश भर में एक फेमस चेहरा बन चुकी हैं. सपना चौधरी ने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में खूब वाहवाही लूटी. सपना चौधरी जब भी स्टेज पर आती हैं धमाल मचा देती हैं. उनके हर डांस परफॉर्मेंस के दौरान उनकी एनर्जी देखने लायक होती है. सपना चौधरी अपने डांस की नहीं बल्कि अपनी ग्लैमरस तस्वीरें को लेकर भी सु्र्खियों में बनी रहती हैं. सपना के हर स्टेज शो में भारी भीड़ देखने को मिलती है. हालांकि कभी कभार स्टेज शो के दौरान सपना चौधरी को कुछ लोगों की ओछी हरकत का शिकार भी होना पड़ जाता है. इन दिनों यूट्यूब पर सपना का एक पुराना डांस वीडियो खूब सुर्खियों में है.


दरअसल, सपना हरियाणवी गाने 'तेरे मुंह पे सूट करेगा' पर शानदार डांस परफॉर्मेंस कर रहीं थीं. तभी एक शख्स उनके पास आया जो, नशे में धुत था. वह सपना के करीब आकर पैसे लुटाने लगा. शख्स को ऐसा करते देख सपना चौधरी गुस्से से लाल हो गईं. सपना उसके बाद कुछ सेकेंड के लिए रुकी और फिर डांस करने लगीं.



सपना के इस डांस परफॉर्मेंस के वीडियो को Heryanvi music HM नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. सपना के इस डांस वीडियो को लाखों की संख्या में लोग देख चुके है. कमेंट कर फैन्स उनके डांस और फेस एक्सप्रेशनस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में सपना लाल सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. बता दें सपना चौधरी के हाल ही में दो सॉन्ग हरियाणवी सॉन्ग 'तालिबान' और 'जलेबी' रिलीज हुए हैं.


ये भी पढ़ें:


Vivek Oberoi इतने करोड़ो के है मालिक, जानें एक फिल्म के लिए कितनी लेते हैं फीस


सोशल मीडिया फेम: 'रसोड़े में कौन था' रैप क्रिएटर यशराज मुखाते नहीं लेंगे 'बिग बॉस 14' में एंट्री