नई दिल्ली: फेमस हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी इस बार एक भोजपुरी फिल्म में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी. उनके फैंस सपना को इस नए अंदाज में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अभी तक चर्चा गर्म थी कि सपना चौधरी किस भोजपुरी सुपरस्टार के साथ नजर आएंगी. अब यह बात साफ हो चुकी है कि सपना चौधरी भोजपुरी की इस फिल्म में एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ डांस करके फैंस का दिल जीतेंगी.


मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का नाम "मजनू" होगा. इस फिल्म का बजट भी काफी होगा और इसे सुशील वर्मा बना रहे हैं. इस फिल्म के गाने में निरहुआ और सपना चौधरी एक साथ नजर आएंगे. हरियाणवी गानों पर अपने डांस से तहलका मचाने वाली सपना चौधरी इस बार भोजपुरी गाना में तड़का लगाएंगी. इससे पहले सपना चौधरी मनोज तिवारी रवि किशन समेत कई भोजपुरी स्टार्स के साथ इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. हालांकि निरहुआ के साथ पहली बार वे स्टेज शेयर करेंगी.


गौरतलब है कि सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग काफी है और वे अपनी डांस की अदाओं से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. अब तक उनके कई गाने पूरे देश में धूम मचा चुके हैं. उनके फैंस को उम्मीद है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी वे अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहेंगी. सपना चौधरी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं.


हाल ही में सपना चौधरी का गाना चटक-मटक गाना लॉन्च हुआ था, जिसमें सपना का एक नया अंदाज दिखा था. इस गाने को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं. इस गाने से उनकी लोकप्रियता में और ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. अब लोग सपना चौधरी को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचाते देखने के लिए तैयार हैं. सपना के गानों को को देशभर में काफी पसंद किया जाता है.