हाथों में लाल चूड़ियां और माथे पर बिंदी है जिससे उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. इस तस्वीर के साथ सपना ने कैप्शन में लिखा, पिछले साल मैं हारी, मैं जीती, मैं रोयी, मैं हंसी, मैं अंदर से टूटी लेकिन फिर भी मैं दोबारा उठकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयार हो गई.आपको सबको नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
आपको बता दें कि सपना के लिए 2020 काफी खुशियां लेकर आया. एक तरफ उन्होंने हरियाणवी एक्टर वीर साहू से जनवरी, 2020 में गुपचुप शादी कर ली. वहीं दूसरी तरफ अक्टूबर में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म भी दे दिया. यह दोनों ही बातें सपना ने फैन्स से छुपाकर रखीं थी. कोई नहीं जानता था कि सपना शादीशुदा हैं लेकिन बेटे के जन्म के बाद उनके पति ने खुद ये बात सोशल मीडिया पर सबको बताई तो सब चौंक गए.
इसके बाद सपना ने वीर के साथ पहला करवाचौथ मनाते हुए कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जो कि वायरल होने में देर नहीं लगी थी. इसके बाद उन्होंने अपने नन्हे बेटे को गोद में उठाए हुए भी एक तस्वीर शेयर की लेकिन उसमें बेटे का चेहरा नहीं दिखाया था. बेटे की फोटो के साथ सपना ने कैप्शन दिया था-हज़ारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पर रोती है. बड़ी मुश्किल से चमन में दीदावर होता है पैदा.