सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती है. बिग बॉस में आने के बाद से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली है. इससे पहले वो स्टेज पर डांस करती थीं. उनकी पॉपुलैरिटी तब भी बहुत ही थी लेकिन बिग बॉस से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है. 


सपना चौधरी ने अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर यहां तक पहुंची हैं. उन्होंने हाल में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक म्यूजिक के साथ अमिताभ बच्चन का एक डायलॉग आता है, "ये अपुन का औकात है, इंसान को अपनी औकात कभी नहीं भूलना चाहिए." 


यहां देखिए सपना चौधरी का वीडियो-






इस डायलॉग के साथ ही पहले सपना चौधरी अपने आज के लुक में दिखाई देती हैं और वीडियो के आखिरी में स्टेज पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"हम ना भूले हैं और ना भूलेंगे." इसके साथ उन्होंने सबकुछ देने के लिए ईश्वर का आभार भी जताया है और बताया कि वह हमेशा सकारात्मक सोचती हैं.


13 साल का हुआ डांसिंग करियर


सपना चौधरी के डांसिंग करियर को हाल में 13 साल पूरे हुए हैं. इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपनी पूरी जर्नी के बारे में बताया था. उन्होंने इस वीडियो में बताया कि इन 13 साल के दौरान उन्हें क्या-क्या सहना पड़ा और लोग उन्हें क्या-क्या बोलते थे, लेकिन परिवार और खुद का पेट पालने के लिए वो ये सब करती चली गईं. 


यहां देखिए सपना चौधरी का जर्नी वीडियो-






सपना ने सहा ये सब


लगभग साढ़े पांच मिनट के इस वीडियो में सपना ने कहा,"बहुत कुछ सहन किया, बहुत कुछ किया, इस जिंदगी के सफर ने अबतक हर रंग दिखाया है. मेरा भी मन करता था स्कूल जाऊं, पढ़-लिखकर बढ़िया नौकरी करूं. पर छोटी-सी थी, जब पापा बीमार हुए और भगवान को प्यार हो गए. नाचने वाली, ढोंगे मटकाने वाली पता नहीं क्या-क्या कहते थे लोग."


ये भी पढ़ें-


KBC 13: हिंदी ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाए गया है शो! यूजर ने पूछा- साउथ इंडिया के साथ भेदभाव क्यों?


Billboard Music Awards 2021: द वीकेंड ने जीते 10 अवॉर्ड, यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट