Video: 'चुनरी जयपुर से मंगवाई' गाने में सपना चौधरी ने दिलकश अदाओं से लूटी महफिल, मिले 23 करोड़ से ज्यादा व्यूज
बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक सॉन्ग इन दिनों काफी देखा जा रहा है. इस गाने का नाम 'चुनरी जयपुर से मंगवाई' है. सपना चौधरी की परफॉर्मेंस देखकर वहां मौजूद लोग झूम रहे हैं. सपना अपनी दिलकश अदाओं और बेहतरीन डांसिंग मूव्स से लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं.
![Video: 'चुनरी जयपुर से मंगवाई' गाने में सपना चौधरी ने दिलकश अदाओं से लूटी महफिल, मिले 23 करोड़ से ज्यादा व्यूज Sapna choudharu Dance video Gajban Chundi Jaipur Se Magvai Video: 'चुनरी जयपुर से मंगवाई' गाने में सपना चौधरी ने दिलकश अदाओं से लूटी महफिल, मिले 23 करोड़ से ज्यादा व्यूज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04160822/Sapna-Choudhary-Dance.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरियाणवी डांसर और देसी क्वीन के नाम से पॉपुलर सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स से कहीं ज्यादा हैं. उनके डांस और लाइव परफॉर्मेंस को देखने के लिए लाखों आते हैं. उनकी डांस का दिवाना पूरा उत्तर भारत है. उन्हें हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में काफी पसंद किया जाता है.
भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ स्टेज शो करने के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी बिहार, झारखंड और असम तक हो गई है. इन राज्यों में उनके लाइव डांस परफॉर्मेंस को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इतना ही सपना के सॉन्ग को यूट्यूब, इंटरनेट और कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर भी खूब सूना और देखा जाता है.
लोगों के बीच पॉपुलर सपना चौधरी
इन दिनों ने सपना चौधरी का एक गाना काफी ज्यादा सुना और देखा जा रहा है. ये गाना सपना चौधरी का सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गानों में एक है. इस गाने का नाम 'चुनरी जयपुर से मंगवाई' है. इस गाने में सपना चौधरी अपने डांसिंग स्टेप और दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीत रही है. इस गाने में में दर्शकों की भीड़ को देखकर भी सपना की पॉपुलैरिटी की अंदाजा लगा सकते हैं.
यहां देखिए सपना चौधरी का धांसू डांस-
मिले 23 करोड़ से ज्यादा व्यूजसपना चौधरी का ये गाना 19 नवंबर 2019 को अंतरा रिकॉर्ड्स के यूट्यूब पर चैनल पर जारी किया गया. 'चुनरी जयपुर से मंगवाई' गाने को यूट्यूब पर 23 करोड़ से ज्यादा यानी 234,782,571 बार देखा जा चुका है. इस गाने में सपना का परफॉर्मेंस जबरदस्त हिट हुआ था. वीडियो में सपना चौधरी गुलाबी रंग के सलवार सूट में नज़र आती हैं और हजारों लोगों की भीड़ के बीच कुछ इस अंदाज़ में डांस परफॉर्म करती हैं कि लोग उन्हें देख झूमने लगते हैं.
ये भी पढ़ें-
कंगना रनौत ने कहा रिहना को 'पोर्न स्टार' और 'पोर्न सिंगर', भड़के Netizens ने लगा दी उनकी ही क्लास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)