हरियाणवी डांसर सपना चौधरी(Sapna Choudhary) वीडियो सॉन्ग करती हैं, स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं, वो फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं और अब वह छोटे पर्दे पर भी वापसी करने जा रही हैं. लेकिन इतना बिज़ी रहते हुए भी सपना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. जहां वो सिर्फ अपने काम से जुड़ी पोस्ट ही शेयर नहीं करतीं बल्कि फनी वीडियोज़ बनाकर भी शेयर करती रहती हैं. वहीं इन दिनों सपना की एक और वीडियो खूब देखी और पसंद की जा रही है जिसमें उनकी फनी साइड नज़र आ रही है. 


सपना ने पूछा सवाल तो मिला फनी जवाब


जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं वो सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस वीडियो में सपना सवाल पूछ रही हैं कि मैं इतनी सुंदर हूं, मैं क्या करूं. वहीं इसका इतना फनी जवाब सामने आता है कि सुनकर आप भी हंसते हंसते बेहाल हो जाएंगे. अगर आपने ये वीडियो नहीं देखी है तो आप खुद ही देख लीजिए. 




हाल ही में रिलीज़ हुए 2 नए गाने 

वहीं सपना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हरियाणवी डांसर इन दिनों खूब बिज़ी हैं. उनके बैक टू बैक गाने रिलीज़ हो रहे हैं. इसी हफ्ते उनकी मिल्की और बटेऊ कंजूस दो गाने रिलीज़ हुए हैं. जो उनके फैंस को खूब पसंद आए हैं. वहीं वो मार्च से छोटे पर्दे पर भी नज़र आने वाली हैं. उनका क्राइम बेस्ड इन्वेस्टिगेटिव शो 9 मार्च से एंड टीवी पर टेलीकास्ट होगा. जिसमें वो बतौर एंकर नज़र आएंगी और शो में उनका साथ देंगे मनोज तिवारी और रवि किशन. इसका प्रोमो भी रिलीज़ हो चुका है जिसे सपना ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. वहीं इन सबके अलावा सपना का गुंडी सॉन्ग भी जल्द ही धमाका करने वाला है जिसमें सपना काफी अलग अवतार में नज़र आएंगीं. 


ये भी पढ़ेंः अब माता सीता के जीवन पर बनेगी भव्य फिल्म, बाहुबली की टीम से ये हैं खास कनेक्शन