सपना चौधरी(Sapna Chaudhary) एक जाना माना नाम बन चुकी हैं. कुछ महीने पहले ही उन्होंने उन्होंने बिना किसी को कानों कान खबर किए शादी कर ली. और अब वो एक प्यारे से बेटे को जन्म भी दे चुकी हैं. हालांकि अब तक उनके बेटे की कोई तस्वीर सामने नहीं थी. लेकिन अब पति वीर साहू के जन्मदिन के मौके पर हुए सेलिब्रेशन में उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की हैं. 


पति और बेटे के साथ तस्वीर की शेयर


इस तस्वीर में वो पति वीर साहू और अपने बेटे के साथ नज़र आ रही हैं. बेटे को वीर साहू ने अपने हाथों में लिया हुआ है जिसे सपना बड़े ही प्यार से देख रही हैं. इन तस्वीरों को सपना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. 



photo credit - insta story

खास बात ये है कि अब सपना का लुक पूरी तरह से बदल चुका है. इन तस्वीरों में वो सिर पर टोपी, स्वेटर, पैरों में ऊनी मौज़े पहने हुए नज़र आ रही हैं. दरअसल, सपना अब मां बन चुकी हैं और मां की जिम्मेदारियों को बखूबी जानती है. इसीलिए बेटे के साथ साथ अपना भी पूरा ख्याल रख रही हैं. अक्टूबर में ये खबर आई थी कि सपना चौधरी ने एक बेटे को जन्म दिया था. तब उनकी शादी की बात सभी को पता चली थी. उससे पहले सपना ने इस शादी को सबसे छिपाकर रखा था.


जनवरी, 2020 में की थी शादी



आपको बता दें साल के शुरुआती महीने यानि जनवरी में ही सपना चौधरी ने वीर साहू से शादी कर ली थी. लेकिन इसकी खबर केवल उनके बेहद ही करीबी लोगों को थी. उसके बाद लॉकडाऊन हो गया और लोगों का ध्यान इस ओर गया ही नहीं. वहीं वीर साहू के बारे में बात करें तो वो भी इसी प्रोफेशन से हैं. वो खुद सिंगर हैं और बोल लिखते भी हैं. हरियाणा में वो काफी फेमस हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सपना चौधरी और वीर साहू पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन इस बारे में कोई नहीं जानता था. 


ये भी पढ़ें ः एक पार्टी में ही देव डी की 'पारो' के लिए माही गिल हो गईं थी फाइनल, अब गोवा में बॉयफ्रेंड और बेटी के साथ बिता रही हैं जिंदगी