Hariyanvi Dancer Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के स्ट्रगल और मेहनत के बारे में तो हर कोई जानता है. आज सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जिस मुकाम पर पहुंचीं हैं उसके पीछे किसी और का नहीं बल्कि उनकी मेहनत और स्ट्रगल है. महज 13 साल की उम्र से सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने काम करना शुरू कर दिया था. इसके पीछे की वजह ये थी उनके पिता का निधन हो गया था. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Struggle) सबसे बड़ी बच्ची थीं इसी वजह से परिवार का सारा भार उनके कंधों पर आ गया. सपना (Sapna) ने खूब मेहनत की जिसमें उनकी मां ने उनका पूरा साथ दिया. इसी मेहनत की बदौलत सपना चौधरी देसी क्वीन बन पाईं. 


सपना चौधरी (Sapna Choudhary Interview) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो लड़कों को खूब पीटती थीं. इसके पीछे की वजह बताते हुए सपना (Sapna) ने कहा था कि लड़के जानते थे कि मैं रात में शोज करने जाती हूं. ऐसे में वो लोग नाइट शोज को लेकर खूब मजाक उड़ाते थे जिससे सपना को गंदी वाइव्स आती थी. जब सपना चौधरी (Sapna Chodhary) किसी भी लड़के को उनके बारे में बात करता सुन लेती थीं तो उनका खून खौल जाता था और उनकी खूब पिटाई किया करती थीं. सपना (Sapna Choudhary Study) ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक उन्होंने खूब लड़कों की पिटाई की थी. 






सपना (Sapna) के अनुसार जो भी उनके बारे में कुछ बोलता था वो उनकी खूब पिटाई किया करती थीं. मालूम हो सपना चौधरी (Sapna Choudhary Career) ने जब डांस करना शुरू किया था तो उन्हें महज 3100 रुपये मिला करते थे. लेकिन अब वो एक शो के लिए लाखों चार्ज करती हैं. इसी से सपना चौधरी (Sapna Choudhary Popularity) की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें बिग बॉस (Bigg Boss) में जाने के बाद से सपना (Sapna) का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी देखने को मिला, जिसने उनके फैंस को शॉक्ड कर दिया.


ये भी पढ़ें :- Lata Mangeshkar Last Moments: लता मंगेशकर का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया, कैसे थे स्वर कोकिला के अंतिम पल!


ये भी पढ़ें :- Rashmika Mandanna को लगता था Vijay Deverakonda से डर! Pushpa की 'श्रीवल्ली' ने बताया किस्सा