'शख्स' तो खुदा ने हम सबको बना दिया, 'शख्सित' खुद से बनाओ तो कुछ बात बने... ये कहावत हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर बेहद ही सटीक बैठती है. क्योंकि आज उनकी जो शख्सित है वो उन्होंने खुद कमाई है वरना वो भी हमारी और आपकी तरह एक नॉर्मल इंसान ही तो थीं. सपना चौधरी को देसी क्वीन बनने के लिए कम पापड़ नहीं बेलने पड़े. उनके इस सफर में कम कठिनाईयां सामने नहीं आईं. लेकिन उनके पास था हौसला और जिद्द कभी ना हार मानने की. यही वजह रही कि आज उनको हंसने और ट्रोल करने वाले वहीं के वहीं रह गए लेकिन सपना अपने सपनों का पंख लगाकर आसमां में उड़ गईं.


सपना चौधरी ने खुद का एक अलग जहां बनाया जहां बसती हैं वो और उनके फैंस. वैसे तो सपना चौधरी ने अपने कई इंटरव्यू में उस मुश्किल दौर और स्ट्रगल का जिक्र किया जिससे वो गुजरीं. लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि जब सपना ने इस फील्ड में कदम रखा तो किस गाने पर सबसे पहले डांस किया. एक इंटरव्यू में सपना चौधरी  ने इस बारे में जिक्र करते हुए कहा कि मेरा डोल कुएं में लटके से सॉ़न्ग पर उन्होंने सबसे पहले डांस किया था.



सपना चौधरी ने बताया कि उस दौरान हरियाणा में आर्केस्ट्रा बजा करते थे. जिसमें लड़कियां फुल बैकलेस लहंगा पहन डांस किया करती थीं. मालूम हो सपना चौधरी ने महज 13 साल की उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. सपना कहती हैं कि वो नाइट शोज करती थीं ऐसे में लड़के उनके बारे में उल्टी-सीधी बातें करते थें. ऐसे में सपना उनकी खूब पिटाई किया करती थीं.


ये भी पढ़ें:- जब टीवी एक्टर से 8 साल के रिश्ते के बाद हुआ था ब्रेकअप, रो-रोकर दिव्यांका का हुआ था बुरा हाल, ऐसे बयां किया था दर्द


ये भी पढ़ें:- अब इतनी बदल गईं सलमान खान के साथ काम कर चुकीं रंभा, फ़िल्में छोड़ विदेश में गुजार रही हैं ज़िंदगी!