कभी अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ करने वाली सपना चौधरी आज करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. उनके गानें और डांस वीडियो यूट्यूब पर हमेशा ट्रेडिंग में बने रहते हैं. सपना के डांस वीडियो को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाता है. सपना चौधरी के चाहने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सपना अपने देसी डांसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वह जब भी स्टेज पर आती हैं धमाल मचा देती हैं. उनके लाइव स्टेज डांस परफॉर्मेंस को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.


इन दिनों उनके डांस स्टेज शो तो आयोजित नहीं हो रहे हैं. लेकिन उनके पुराने वीडियो यूट्यूब पर छाए हुए है. सपना का एक डांस वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें वह हरियाणवी सॉन्ग 'लक कसुता' पर जबरस्त डांस करती नजर आ रही हैं.



इस डांस वीडियो में सपना जबरस्त डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. सपना डांस परफॉर्मेंस के दौरान सूट सलवार पहने नजर आ रही हैं. कमेंट कर फैन्स डांसिंग क्वीन के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सपना के इस डांस वीडियो को सोनोटेक पंजाबी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस डांस वीडियो को अब तक 19 लाख लोग देख चुके हैं. इस गाने को राज मवार ने गाया है. इसके बोल अजमेर ब्लाम्बिया ने लिखे हैं. म्यूजिक वी राज बंधु ने दिया है.


बता दें कि सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आते हैं. सपना रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' कंटेस्टेंट भी रह चुकीं हैं.


ये भी पढ़ें:


'शकुंतला देवी' का पहला गाना ‘पास नहीं तो फेल नहीं’ रिलीज, मजेदार है गाना


YouTube पर खूब देखा जा रहा है शुभी शर्मा और खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी रोमांटिक सॉन्ग