घर का ड्रॉइंग रूम छोड़ अब खेतों में डांस करती दिखीं Sapna Choudhary, नीला सूट पहन ढा दिया कहर
हाल ही में सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का लखमी चंद की टेक(Lakhmi Chand Ki Tek) सॉन्ग रिलीज हुआ है. जो वीडियो सपना ने शेयर की है उसमें वो नीले रंग का सूट पहने दिख रही हैं और कमाल की अदाएं दिखा रही हैं. पूरी तरह से देसी अंदाज में डांस करतीं सपना काफी खूबसूरत लग रही हैं.
![घर का ड्रॉइंग रूम छोड़ अब खेतों में डांस करती दिखीं Sapna Choudhary, नीला सूट पहन ढा दिया कहर Sapna choudhary dance video sapna dance video on lakhmi chand ki tek song घर का ड्रॉइंग रूम छोड़ अब खेतों में डांस करती दिखीं Sapna Choudhary, नीला सूट पहन ढा दिया कहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/64e79c216837517321d9503aa1f28184_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सपना चौधरी(Sapna Choudhary) ने हाल ही में अपने 13 सालों के सफर की एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने सामने आई हर मुश्किल घड़ी का जिक्र किया और आज सपना बुलंदियों को छू रही हैं. सपना शादी कर चुकी हैं, मां बन चुकी हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. आज भी हर हफ्ते उनका कोई न कोई गाना रिलीज होता ही रहता है तो वहीं सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव सपना इंस्टाग्राम(Sapna Choudhary Instagram) के जरिए भी अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं. खासतौर से अपने डांस वीडियो के जरिए. अक्सर सपना अपने नए रिलीज गाने पर अपने ड्रॉइंग रूम में डांस करती नज़र आती हैं लेकिन इस बार सपना डॉइंग रूम की बजाय खेतों में डांस करती दिखाई दे रही हैं.
सपना ने किया खेत में डांस
सपना चौधरी ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो एक खेत में अपने नए रिलीज गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. हाल ही में उनका लखमी चंद की टेक सॉन्ग रिलीज हुआ है. जो वीडियो सपना ने शेयर की है उसमें वो नीले रंग का सूट पहने दिख रही हैं और कमाल की अदाएं दिखा रही हैं. पूरी तरह से देसी अंदाज में डांस करतीं सपना काफी खूबसूरत लग रही हैं.
View this post on Instagram
रिलीज हुआ है नया गाना
दो दिन पहले ही सपना चौधरी का नया गाना लखमी चंद की टेक रिलीज हुआ है. जिसे खूब पसंद किया रहा है. ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस गाने में सपना का वही देसी अंदाज दिख रहा है जिसके लिए सपना मशहूर हैं. सादगी से भरा ये गाना लोगों के दिलों को छू रहा है और बाकी हरियाणवी गानों से काफी अलग भी है.
आपको बता दें कि लखमी चंद हरियाणा के मशहूर कवि और लोक कलाकार थे जिनकी रागणी सबसे ज्यादा मशहूर है. लखमी चंद ने हरियाणा को एक अलग पहचान दी. इससे पहले सपना का घाघरा सॉन्ग रिलीज हुआ था जो जबरदस्त हिट रहा था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
ये भी पढ़ेंः Shanaya Kapoor की फिर एक तस्वीर ने उड़ाए लोगों के होश, पापा Sanjay Kapoor ने कमेंट कर मांगी बेटी से एक खास चीज़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)