देसी अंदाज़ में गजबन गाने पर Sapna choudhary ने किया ऐसा धांसू डांस, हर ओर फोन की फ्लैश लाइट से चौंधियां गई आंखें
Bollywood: सपना चौधरी ने गजबन गाने पर शानदार डांस किया था. हरा सूट पहनकर वो स्टेज घूंघट ओढ़कर डांस करती नज़र आई थीं. लेकिन ज़रा इस वीडियो में सामने का नज़ारा देखिए. जहां तक नज़र जाती है केवल सपना के फैंस ही नज़र आते हैं
![देसी अंदाज़ में गजबन गाने पर Sapna choudhary ने किया ऐसा धांसू डांस, हर ओर फोन की फ्लैश लाइट से चौंधियां गई आंखें Sapna choudhary did such a dance on Gajban song in desi style, everyone was wants to captured her in cameras देसी अंदाज़ में गजबन गाने पर Sapna choudhary ने किया ऐसा धांसू डांस, हर ओर फोन की फ्लैश लाइट से चौंधियां गई आंखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/22213137/sapna-choudhary.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूं तो सपना चौधरी(Sapna Choudhary) ने ढेरों स्टेज परफॉर्मेंस दी हैं. और लोग उनके डांस पर फिदा हैं. वो कहीं भी परफॉर्म करें तो हज़ारों की तादाद नें लोग उनका डांस देखने पहुंचते हैं. ऐसा ही एक और स्टेज परफॉर्म के दौरान हुआ था जहां उनका धांसू डांस देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ी थी. लेकिन हद तो तब हो गई जब हर ओर केवल फोन की फ्लैश लाइट ही नज़र आने लगी थी.
गजबन गाने पर किया था सपना ने डांस
सपना चौधरी ने इस समारोह में गजबन गाने पर शानदार डांस किया था. हरा सूट पहनकर वो स्टेज घूंघट ओढ़कर डांस करती नज़र आई थीं. लेकिन ज़रा इस वीडियो में सामने का नज़ारा देखिए. जहां तक नज़र जाती है केवल सपना के फैंस ही नज़र आते हैं वो भी हाथ में मोबाइल फोन लिए हुए ताकि डान्सिंग क्वीन सपना चौधरी के को कैमरों में कैद कर सके. और हर ओर केवल फोन की फ्लैश लाइट ही नज़र आ रही है जिससे आंखें चौंधिया रही हैं.
View this post on Instagram
सपना चौधरी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉकडाउन के दौरान शेयर किया था जब वो पुराने दिनों को याद कर रही थीं. हालांकि कोरोना नियमों के मुताबिक सपना अभी भी कोई स्टेज परफॉर्मेंस नहीं कर रही हैं. लेकिन एक के बाद एक उनके गाने जरुर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अब सपना चौधरी गुंडी टाइटल से एक गाना लेकर आ रही हैं जिसमें सपना बिल्कुल धाकड़ अंदाज़ में नज़र आने वाली हैं. इस गाने का एक मोशन टीज़र और पोस्टर की झलक सपना दिखा चुकी हैं जिसमें वो हाथ में दोनाली पकड़े हुए नज़र आ रही हैं. हालांकि गाना रिलीज़ कब होगा इसकी जानकारी सपना ने अभी नहीं दी है लेकिन वो इसके प्रमोशन के लिए वो अभी से जुट गई हैं. और सोशल मीडिया पर गाने से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः एक ही पल में सबको हंसाने वाली Bharti को कैसे रुला गईं Nora Fatehi, अब के बिछड़े फिर कब मिलेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)