सपना चौधरी(Sapna Choudhary) ने बिग बॉस 11(Bigg Boss 11) में हिस्सा लिया था. इस सीज़न में उनके साथ अर्शी खान, हिना खान(Hina Khan), शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता(Vikas Gupta) जैसे कंटेस्टेंट थे जिनकी बदौलत ये सीज़न हिट हो गया था. इस सीज़न में जहां विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच का विवाद खूब सुर्खियों में रहा तो वहीं सीज़न 11 में ही अर्शी खान(Arshi Khan) की एंट्री हुई थी जिसकी वजह से घर का हर सदस्य खूब परेशान रहा था. लेकिन जब अर्शी ने सपना चौधरी(Sapna Choudhary) से पंगा लेने की कोशिश की तो उन्हें ऐसा करारा जवाब मिला कि अर्शी को मदद के लिए बाकी सदस्यों को बुलाना पड़ा था. 


सपना चौधरी से भिड़ी थीं अर्शी खान


दरअसल, इस सीज़न में हिना खान, अर्शी खान और सपना चौधरी तीनों को ही जेल की सज़ा मिली थी. और तीनों को काल कोठरी में बंद कर दिया गया था. लेकिन जेल में बंद अर्शी अपनी आदतों से बाज़ नहीं आ रही थीं. वो अप्रत्यक्ष रूप से सपना चौधरी पर कमेंट किए जा रही थीं. हालांकि हिना खान ने भी अर्शी को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं मानीं. आखिरकार सपना का गुस्सा फूट पड़ा. और कुछ ऐसा हो गया जो नहीं होना चाहिए था. 


सपना चौधरी हुई गुस्से से बेकाबू


बार-बार अर्शी खान के कमेंट किए जाने से परेशान सपना चौधरी ने आखिरकार मच्छर मारने का स्प्रे उठाया और इधर उधर छिड़कते हुए अर्शी खान पर ही छिड़क डाला. बस फिर क्या था ये देखते ही अर्शी खान के होश फाख्ता हो गए और वो दूसरे घरवालों को मदद के लिए बुलाने लगीं. वहीं बीच में हिना खान ने आकर सपना चौधरी और अर्शी खान को चुप करवाया तब जाकर कहीं दोनों शांत हुए थे. 



इस सीज़न में विकास के पीछे पड़ी हैं अर्शी खान 


वहीं बिग बॉस 14 में भी चैलेंजर्स के रूप में अर्शी खान की एंट्री हुई है. और यहां भी वो विकास गुप्सा के पीछे पड़ी हुई हैं. उन्हीं के उकसाने पर विकास गुप्ता ने उन्हें पानी तक में धक्का दे दिया था. जिसके बाद वो घर से बेघर भी हो गए थे. लेकिन दोबारा से उन्हें शो में लाया गया है.  


ये भी पढ़ें ः Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah : जेठालाल ने बबीता जी को कहा आई लव यू, गुस्से में बापूजी ने उठा ली छड़ी!