Sapna Choudhary कमाई में भी बॉलीवुड को छोड़ चुकी हैं पीछे, आज हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन
हरियाणा सिंगर और डांसर सपना चौधरी अपने डांस से ही नहीं बल्कि अपनी कमाई को लेकर बॉलीवुड के कई स्टार्स को पीछे छोड़ चुकी हैं.

हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को नाम सुनते ही आपके जुबान पर उनके कई गाने आ जाते होंगे. हम उसी सपना चौधरी की बात कर रहे हैं जो अक्सर अपने गानों और ठुमकों से दर्शकों को दिवाना बना देती है. अपने डांस के चलते सपना चौधरी आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई हैं. साथ ही डांसिंग क्वीन सपना समाज से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर बोलती रहती हैं. सपना चौधरी स्टेज पर अपने डांस परफॉर्मेंस से आग लगा देती हैं. लोग दूर दूर से उनके डांस परफॉर्मेंस देखने के लिये पहुंचते हैं. सपना आज जिस मुकाम पर हैं यहां तक पहुंचने के लिये उन्होंने कड़ा सघर्ष किया है.
View this post on Instagram
वहीं आप कभी-कभी ये भी सोचते होंगे की सपना चौधरी एक कार्यक्रम को करने के लिए कितनी फीस लेती होंगी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपना चौधरी एक शो के लिए कितनी फीस चार्ज करती हैं. सपना चौधरी ने अपना पहला डांस परफॉर्मेंस 'सॉलिड बॉडी' पर किया था. सपना चौधरी का पहला डांस परफॉर्मेंस पूरे देश में वायरल हुआ था. इसी गाने से सपना चौधरी को पहचान मिली थी और इसके बाद सपना चौधरी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
View this post on Instagram
आपको बता दें, अपने पहले गाने से फेमस होने के बाद सपना ने इसी दिशा में अपना करियर बनाना ही ठीक समझा. वहीं आज सपना चौधरी हरियाणा की स्टेज परफॉर्मेंस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्टार मानी जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपमा चौधरी स्टेज परफॉर्मेंस करने के लिए 20 से 25 लाख फीस चार्ज करती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

