सपना चौधरी के 5 सुपरहिट गाने जिन्होंने लोगों को डांस करने पर कर दिया मजबूर
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग के कारण कई गाने हिट हो चुके हैं. आज कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने कुछ ही दिनों में व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ दिए और फैन्स को डांस करने पर मजबूर कर दिया.
![सपना चौधरी के 5 सुपरहिट गाने जिन्होंने लोगों को डांस करने पर कर दिया मजबूर sapna choudhary hit video songs on people are dancing gajban haryanvi song on youtube ghagra gaana सपना चौधरी के 5 सुपरहिट गाने जिन्होंने लोगों को डांस करने पर कर दिया मजबूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/06/30f94105e821a911c304cc29d962fdb9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. लोग उनके नए गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. यही वजह है कि रिलीज होने की कुछ मिनटों में सपना के गाने यूट्यूब ट्रेंडिंग्स में शामिल हो जाते हैं. हाल ही में सपना चौधरी का नया गाना घाघरा रिलीज हुआ है. रिलीज से कुछ ही दिनों में इस गाने को 35 लाख लोग देख चुके हैं. म्यूजिक वीडियो में सपना चौधरी के साथ विवेक राघव नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा सपना चौधरी के कई और भी हिट गाने हैं जो लंबे समय बाद भी लोगों की जुबान पर हैं. सपना का गाना ‘लत लग जाएगी’ को अबतक 246 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये किसी भी गाने के लिए एक बड़ी बात है. शायद ये सपना की फैन फॉलोइंग का ही कमाल है.
सपना चौधरी का दूसरा गाना यार तेरा चेतक पे चाल्ले भी यूट्यूब पर कुछ कम चर्चा में नहीं है. हालांकि इस गाने को रिलीज हुए थोड़ा समय जरूर हो गया है. लेकिन ये उत्तर भारत का 'पार्टी एंथम' बन गया है.
सपना चौधरी अपने हिट हरियाणवी गाने ‘लाड पिया के’ में गांव की गोरी बनी नजर आ रही हैं. इसमें उनके साथ हरियाणवी मॉडल प्रदीप हैं. गाने को राजू पंजाबी और सुशीला ठक्कर ने गाया है. इस गाने में सपना चौधरी का डांस भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
हरियाणवी गायक विश्वजीत चौधरी का गाना 'गजबन' अभी भी ट्रेंडिंग्स में हैं. 2019 में रिलीज हुए इस गाने को 250 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. सपना का डांस भी इसमें कमाल है.
सपना चौधरी फिलहाल लॉकडाउन का पालन कर रही हैं और अभी अपने घर में ही बंद है. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था. इसमें वह घर की सफाई करते हुए दिखा दे रही थीं. सपना के फैन्स उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और वह भी लगातार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. सपना चौधरी रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)