हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna choudhary) ने बॉलीवुड (Bollywood) तक का सफर तय कर लिया है. उनके लाखों चाहने वाले हैं. ऐसे में सपना चौधरी का नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लेकिन इस वीडियो की खासियत सपना का डांस (Sapna Dance Video) नहीं बल्कि उनका कैप्शन है. हाल ही में सपना चौधरी ने अपनी स्टेज डांस वीडियो शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने अपने कैप्शन में लिखा- पैसे देकर व्यूज बढ़ाने की आदत हमारी नहीं है, थोड़ा या ज्यादा जितना भी प्यार मिलेगा हमें ऑर्गेनिक चाहिए... शुक्रिया अपने प्यार को इतना प्यार देने के लिए.
सपना ने जब से इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. पेस्टल कलर के सूट सलवार में सपना लंबी सी चोटी बांधे, सर पर चुन्नी ओढ़े डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो एक स्टेज शो का है, जहां पर सपना चौधरी अपने दर्शकों के सामने अपना दिलकश अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं.
वायरल हो रही वीडियो में सपना चौधरी अपने सॉन्ग पानी छलके पर कमर थिरकाती दिख रही हैं. इस वीडियो के जरिए सपना चौधरी किस को ताना मारने की कोशिश कर रही है यह तो पता नहीं लेकिन जो भी हो सपना का यह ट्रिगर सीधा उनके कंपटीशन के दिल पर जाकर चुबेगा.
बता दें हाल ही में सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल है लूट लिया हरियाणा. इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. 1 दिन में सपना चौधरी के इस गाने को 150k चाहने वाले देख चुके हैं.सपना के इस गाने के वीडियोस हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस के रिलीज हुए गानों से काफी कम है, शायद इसी वजह से सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर यह बात कही है.
ये भी पढ़ें:
धर्मेंद्र ने ट्रेन में पॉकेट मारते हुए शेयर की अपनी पुरानी फोटो, बोले- ऐसा कभी मत करना क्योंकि