सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का नया गाना गुंडी(Gundi) फिलहाल रिलीज़ नहीं हुआ है लेकिन इसके चर्चे लगभग एक महीने से हो रहे हैं. इसका कारण है इस गाने मे सपना का लुक, उनका अंदाज़ और उनका धाकड़ स्टाइल. वहीं आज इसका टीज़र भी रिलीज कर दिया गया है. जिसमें दिखाया गया है सपना किस तरह अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए हथियार उठाती हैं और बन जाती है गुंडी. 


धमाकेदार है टीज़र


हरियाणवी सिनेमा धीरे धीरे ही सही लेकिन कितना आगे बढ़ता जा रहा है इसका अंदाज़ा सपना चौधरी के गुंडी के टीज़र को देखकर लगाया जा सकता है. इस पर काफी मेहनत की गई है. गाने की एक पूरी कहानी को बयां करता ये टीज़र शानदार और दमदार दोनों ही है. हालांकि ये गाना कैसा होगा, म्यूज़िक कैसा होगा, बोल कैसे होंगे. इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन सपना का लुक खूब सुर्खियों में है और इससे ही गाने के धमाकेदार होने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है. आज ही रिलीज़ हुए इस टीज़र को अब तक 2 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 



अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलीज़ होगा


सपना चौधरी का ये नया हरियाणवी गाना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानि 8 मार्च को रिलीज़ होने जा रहा है. जो यूट्यूब चैनल dreams entertainment haryanvi पर अपलोड होगा. ये गाना खासतौर से महिलाओं को समर्पित होगा. महिलाओं को सामने आकर अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने की कितनी जरुरत है ये गाना उसी विषय की तरफ ध्यान खींचेगा. इस गाने की एक और खासियत है कि इसमें सपना जिस अंदाज़ में नज़र आएंगी ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया है. वो ज्यादातर वीडियो सॉन्ग में सज धज कर हरियाणवी गानों पर नाचते गाते नज़र आई हैं लेकिन इस बार नाचते गाते नहीं बल्कि वो दुश्मनों को ठिकाने लगाती नज़र आएंगी और इसके लिए खून बहाने से भी पीछे नहीं हटेंगी. 


ये भी पढ़ेंः लाल सुर्ख जोड़ा नहीं बल्कि वेडिंग डे पर इन अभिनेत्रियों ने लहंगे के लिए चुने दूसरे रंग, बला की लगी थीं खूबसूरत