Sapna Choudhary New Song: Sapna Choudhary का नया गाना 'इंडिया गेट' रिलीज, ठुमकों पर जान लुटाने के लिए तैयार है फैंस
New Haryanvi Song: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने ने आते ही धमाल मचा दिया है. यूट्यूब पर इस जमकर व्यूज मिल रहे हैं.
![Sapna Choudhary New Song: Sapna Choudhary का नया गाना 'इंडिया गेट' रिलीज, ठुमकों पर जान लुटाने के लिए तैयार है फैंस sapna choudhary New Haryanvi song india gate released on youtube watch video Sapna Choudhary New Song: Sapna Choudhary का नया गाना 'इंडिया गेट' रिलीज, ठुमकों पर जान लुटाने के लिए तैयार है फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/93e41475831ed2295c453e307bf733b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Choudhary New Song India Gate: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के ठुमकों के लाखों लोग दीवाने हैं. फैंस उनके वीडियो को बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में सपना का एक और नया गाना 'इंडिया गेट' रिलीज हो गया है, ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस गाने में सपना अपने पति से इंडिया को दिल्ली से उखाड़ गांव में लगाने की गुजारिश कर रही हैं ताकि वो दिल्ली के जाम में न फंसे और गांव में रहकर ही दिल्ली को देख ले.
सपना चौधरी के नए गाने ने मचाया धमाल
इस वीडियो में सपना चौधरी और देव चौहान की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. दोनों जमकर गाने की धुन पर नाच रहे हैं. गाने की शुरुआत में सपना चौधरी गांव की महिलाओं के बीच बैठकर अपने पति की तारीफ करते नजर आती हैं जिसके बाद सारी महिलाएं कहती है कि अगर तुम्हारे पति की इतनी ही चलती है तो तुम दिल्ली को गांव में ही क्यों नहीं बुला लेती. इस पर सपना अपने पति के पास पहुंच जाती हैं और इंडिया गेट को उखाड़ गांव में लगाने के लिए कहती हैं, सपना सिर्फ इंडिया गेट ही नहीं चांदनी चौक, सदर बाजार और बिट्टू की दुकान तक को गांव में लाने की बात करते दिख रही हैं. ये गाना वाकई काफी मजेदार है.
ये गाना रिलीज होते हैं जमकर धमाल मचा रहा है. दो दिन के भीतर इसे आठ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को रुचिका जांगीड़ ने अपनी सुरीली आवाज दी है. गाने के बोल लिखे हैं फरिश्ता ने और जीआर ने म्यूजिक दिया है. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है उन्होंने इस गाने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दी है.
ये भी पढ़ें: शादी के फ़ौरन बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे Rajkummar Rao और Patralekhaa, सामने आई ये बड़ी वजह!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)