सपना चौधरी(Sapna Choudhary) अपने नशेड़ी पति से तंग आ गई हैं. वो नशेड़ी तो है ही साथ ही कंजूस भी है. लिहाज़ा शादी करके पछता रहीं सपना अब अपना दुखड़ा हो रही हैं. आप सोच रहे होंगे कि हम सपना चौधरी(Sapna Choudhary) के पति वीर साहू(Veer Sahu) की बात कर रहे हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. हम बात कर रहे हैं सपना के नए हरियाणवी गाने बटेऊ कंजूस का जिसमें सपना फिर से अपना जलवा दिखा रही हैं.
23 फरवरी को रिलीज़ हु आ गाना
ये गाना यूट्यूब पर 23 फरवरी को ही रिलीज़ किया गया है जिसमें सपना चौधरी का एक बार फिर वही दमदार अंदाज नज़र आ रहा है जिसके लिए वो जानी जाती हैं. गाना फैंस को किस कदर पसंद आ रहा है. इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 24 घंटे पहले रिलीज़ इस गाने को 8 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस गाने में सपना चौधरी के साथ हरियाणवी सिंगर सुरेंद्र रोमियो भी नजडर आ रहे हैं. अगर आप अब तक सपना का ये गाना नहीं देख पाए हैं तो यहां देख सकते हैं.
फैंस गुंडी का कर रहे हैं इंतज़ार
वहीं इस नए गाने के बाद सपना चौधरी के फैंस उनके अपकमिंग सॉन्ग गुंडी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस गाने की खासियत ये है कि इसमें सपना पूरे धाकड़ लुक में नज़र आ रही हैं. वो भी हाथ में बंदूक लिए हुए जिसका मोशन टीज़र और पोस्टर सपना पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं. हालांकि उन्होंने इसकी रिलीज़ डेट अब तक रिवील नहीं की है. लिहाजा फैंस को इसका इंतज़ार है. वहीं 7 मार्च से सपना छोटे पर्दे पर भी वापसी कर रही हैं वो मौका ए वारदात में नज़र आएंगी बतौर सूत्रधार जिसमें उनका साथ देंगे मनोज तिवारी और रवि किशन.