सपना चौधरी के डांस और गानों ने सिर्फ हरियाणा ही नहीं बॉलीवुड तक अपनी धमक सुनाई है. सपना चौधरी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर सिंगर और डांसर हैं. सपना को उनके फैंस देसी क्वीन के नाम से भी जानते हैं. सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग रखने वालीं सपना के नए फोटोज और वीडियोज का नेटीजन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. सपना भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नया डांस वीडियो अपलोड किया है.
सपना चौधरी नए डांस वीडियो में नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. नए वीडियो में ना उनकी आंखों में कजरा है और ना ही होठों पर लिपस्टिक का रंग चढ़ा है. फिर भी सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ब्लू लाइन्स वाली लूज शर्ट और डेनिम्स में भी सपना का अंदाज कातिलाना है. सपना चौधरी का यही बिंदास अंदाज उनके दीवाने इंटरनेट पर खूब पसंद करते हैं.
सपना के अंदाज के साथ-साथ नए वीडियो में हरियाणवी गाने 'मिनिस्टर' पर देसी क्वीन का गजब का डांस देखने को मिल रहा है. सपना चौधरी वीडियो में बिल्डिंग के पार्किंग एरिया में थिरकतीं नजर आ रही हैं. सपना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'सबके दिल में धड़कते हैं हम इसलिए कुछ लोगों की आंखों में रड़कते हैं हम...'
सोशल मीडिया पर देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी अपने बिंदास अंदाज और बेबाक बोलों के लिए भी पहचानी जाती हैं. सपना चौधरी के हर अंदाज को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं.
बता दें हाल ही में सपना चौधरी की पेट की सर्जरी हुई है. हाल ही में एक स्टेज शो के दौरान सपना की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत सर्जरी करवानी पड़ी है. वहीं सर्जरी के कुछ ही दिनों के बाद सपना अपने काम पर वापस लौट आई हैं, उनके इसी अंदाज पर लाखों लोग फिदा हैं.
श्रद्धा आर्या हुईं बीमार! पति राहुल नागल कुछ यूं रख रहे हैं अपनी प्रीता का खास ख्याल
शहनाज गिल के रेट्रो लुक ने बरपाया कहर, कातिलाना अदाएं देख फैंस बोले- कतई जहर