सपना चौधरी(Sapna Choudhary) कितनी दमदार डांसर हैं ये वो हर मौके जता ही देती हैं. वीडियो एल्बम सॉन्ग हो या फिर स्टेज पर कोई धमाकेदार परफॉर्मेंस. सपना हर बात में माहिर हैं. यही कारण है कि उनके गाने और शोज़ जबरदस्त हिट होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सपना केवल बेहतरीन डांस ही नहीं करतीं बल्कि वो गाती भी शानदार हैं. खासतौर से हरियाणवी रागनी(Sapna Choudhary ki Ragni). 

कई मौकों पर सपना चौधरी को स्टेज पर डांस के अलावा गाते हुए देखा गया है. वहीं कई बार वो हरियाणवी रागनी भी सुना चुकी हैं. इन दिनों उनका एक पुराना यूट्यूब वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रागनी गाती हुईं नजर आ रही हैं. वो भी शहीद भगत सिंह पर. जिन्होंने देश के लिए महज़ 23 साल की उम्र में कुर्बानी दे दी थी. हरियाणवी बोली में ये गीत बेहद खूबसूरत है जिसे सपना ने अपनी आवाज़ में स्टेज पर गाया तो ये लोगों के दिलों को छू गया. 



ये वीडियो 13 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और लोगों ने इस पर खूब रिएक्शन भी दिए हैं. 

दो दिन बाद रिलीज़ होगा नया गाना

वहीं दो दिन के बाद सपना चौधरी का नया गाना भी रिलीज़ होने जा रहा है. जिसका टाइटल है लोरी. इस गाने में सपना मां की भूमिका में दिखाई देंगी. इस गाने को वो अपने नए यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ करेंगीं.  वहीं इससे पहले भी सपना के तीन नए गाने पिछले 2 महीनों में रिलीज हो चुके हैं. चटक मटक, कतल और नलका. तीनों ही गाने हिट रहे हैं. खासतौर से चटक मटक को अब तक 44 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.  

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं सपना

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपने हर नए गाने की जानकारी देती रहती हैं. तो साथ ही अपनी और परिवार की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने चटक मटक गाने पर अपने घर के ड्रॉइंग रूम में डांस किया था और इसकी वीडियो फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थी.




ये भी पढ़ें : कभी 50 रुपए से हुई थी कमाई की शुरुआत, आज करोड़ों में कमाते हैं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के जेठालाल!