Sapna Choudhary-Veer Sahu: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पिछले साल शादी और मां बनने को लेकर सुर्खियों में थीं. उन्होंने अपनी शादी को छुपाकर रखा था और इसका खुलासा पिछले साल अक्टूबर में तब हुआ था जब वह मां बन गई थीं. सपना ने एक बेटे को जन्म दिया था जिसके बाद सबको पता चला था कि वह शादीशुदा हैं. आपको बता दें कि सपना ने हरियाणवी सिंगर और एक्टर वीर साहू से पिछले साल जनवरी में चोरी-छुपे शादी कर ली थी.
वीर ने खुद एक फेसबुक लाइव में इस बात का खुलासा किया था. बहरहाल, वीर से शादी के बाद हाल ही में सपना ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने शादी और मां बनने के बाद जिंदगी में आए बदलाव के बारे में बात की. उन्होंने कहा, मेरे पति अकेले ऐसे इंसान होंगे इस धरती पर जिन्हें अपनी पत्नी से नहीं, अपने बच्चे से नहीं, अपने परिवार से नहीं बल्कि जानवरों से सबसे ज्यादा प्यार है.
सपना ने कहा कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं. पहले वह इमोशनल थीं लेकिन हर बात पर बेहद परेशान हो जाती थीं, अब बेटे (पोरस) के जन्म के बाद उनमें एक अलग लेवल की मैच्योरिटी आ चुकी है. इमोशनल वो अब भी हैं क्योंकि अपना स्वभाव वह नहीं बदल सकती हैं लेकिन अब उन्होंने शांत रहना सीख लिया है. सपना ने ये भी बताया कि अब उन्हें घर में सब लोग पोरस की मम्मी बुलाते हैं और वो वीर को पोरस के पापा कहकर बुलाती हैं. इंटरव्यू में जब सपना से कहा गया कि मां बनने के बाद वह और ज्यादा स्मार्ट हो गई हैं तो उन्होंने कहा कि वो दिमाग से और दिल से और ज्यादा स्मार्ट हो गई हैं, चेहरे से तो वो पहले ही स्मार्ट थीं.