हरियाणा की मशहूर डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक वीडियो के जरिए अपने जीवन के सफर को याद किया है. अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में उसने अपने बारे में कई बातें कही हैं. उनका ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होने अपने 13 साल की अपनी यात्रा का उल्लेख किया है. सपना ने अपनी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी घंटो पहले शेयर किया था.
सपना चौधरी ने अपने इस वीडियो में कहा कि वो भी स्कूल जाना चाहती थी. लेकिन छोटी उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. साल 2008 में उनके पिता का निधन हो गया. फिर उसके बाद साल 2009 में 14 साल की सपना चौधरी ने एक अलग ही दुनिया में प्रवेश किया. जहां उन्होंने ऐसी उपलब्धि हासिल की जिसे अब दुनिया भर के लोग जानते हैं.'
सपना चौधरी ने अपने इस वीडियो में आगे कहा कि उन्हें शुरू में बहुत कुछ बताया गया था. मैंने अपनी 13 साल की इस यात्रा में बहुत कुछ देखा. वो कहती है कि अगर मेरा परिवार मेरे नाचने से चलता है तो उन्हें इस काम से कोई परेशानी नहीं है. वो कहती हैं कि वह स्कूल जाना, पढ़ाई करना, कुछ बड़ा करना चाहती थी. लेकिन मजबूरी के कारण वो ये सब नहीं कर सकीं. सपना ने कहा कि ये बुरा था. जब लोग देर रात शो से लौटते समय गंदे कमेंट्स करते थे. आज वो उन दिनों को याद करके काफी डर जाती है. सपना का कहना है कि उनका पहला गाना 'ढाई अक्षर देह' फैंस द्वारा पसंद किया गया था. उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.